It is the vaccine that ends the epidemic - Doctor Sardana
It is the vaccine that ends the epidemic - Doctor Sardana

वैक्सीन से ही होता है महामारी का खात्मा- डॉक्टर सरदाना

कोटा, 16 जनवरी (हि. स.)। आखिरकार वह समय आ ही गया जिसका देशवासियों को बेसब्री से इंतजार था। कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल प्रोग्राम के साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर कोटा में शनिवार को कोविड टीकाकरण अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने कहा है कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। एक लंबी लड़ाई के बाद वैक्सीन का आना बहुत महत्वपूर्ण है। इतिहास गवाह है कि किसी भी महामारी का खात्मा वैक्सीन आने के बाद ही हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में देशवासियों ने हर समस्या का डटकर सामना किया है। आज से डेढ़ सौ वर्ष पूर्व महामारी को गंदी हवा असर कहा जाता था। लेकिन जैसे-जैसे साइंटिफिक डेवलपमेंट हुआ तो वायरस की खोज हुई और इन महामारी और से निजात पाने के लिए टीके की खोज की गई। चिकन पॉक्स, पोलियो जैसी गंभीर महामारी में टीकाकरण के प्रभावी असर से इसके महत्व को समझा जा सकता है। शुरुआत में लोगों में कई प्रकार की भ्रांतियां होती है। लेकिन इतिहास के पन्नों को उकेर कर देखे तो टीके के महत्व को समझा जा सकता है। आने वाले समय में हम टीके की मदद से कोरोना महामारी को हराने में सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा की आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है "मैं सौभाग्यशाली हूं, जो देश में बनी हुई वैक्सीन पहला टीका लगवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।" डॉ आशुतोष शर्मा नोडल ऑफिसर वैक्सीनेशन मेडिकल कॉलेज कोटा ने बताया कि आज से आज से कोरोना महामारी के अंत का प्रारंभ हो चुका है। यह पल इतिहास के पन्नो में दर्ज हो चुका है। लंबी लड़ाई के बाद स्वदेशी वेक्सीन के आने पर इसको लगाने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। डॉ विजय सरदाना ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में 2600 लोगो को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के सभी अस्पतालों में करीब 5 हजार पीके लगाए जाएंगे। फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को लगा कोरोना टीका: कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन मेडिकल कॉलेज के तीनों एडिशनल प्रिंसिपल डॉक्टर देवेंद्र विजयवर्गीय, डॉक्टर शिव कुमार, डॉक्टर राकेश शर्मा, जेकेलोन के अधीक्षक डॉ अशोक मूंदड़ा, कोविड-19 हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ सुशील, एमबीएस के अधीक्षक डॉ नवीन सक्सेना, कोविड-19 में सेवाए दे रहे यूरोलॉजी के एचओडी निलेश जैन, डॉक्टर आरपी मीणा, कोविड-19 लैब इंचार्ज डॉ घनश्याम सोनी, पूर्व एडिशनल प्रिंसिपल डॉ नरेश एन राय, डॉ. अनीता ई चांद समेत कई सीनियर डॉक्टरों ने प्रथम दिन कोरोना का टीके लगवाया। कोरोना का प्रथम टीका न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल प्राचार्य डॉक्टर विजय सरदाना तथा कुन्हाड़ी में डॉक्टर कुलदीप सिंह लैब टेक्नीशियन, विज्ञान नगर में इंदिरा बाई एएनएम, मंडाना में राधा किशन वार्ड बॉय, सांगोद में विजय कुमार स्वीपर, सुल्तानपुर में हिमांशु गोस्वामी कंप्यूटर ऑपरेटर को टीका लगाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in