international-web-symposium-on-world-camel-day-on-tuesday
international-web-symposium-on-world-camel-day-on-tuesday

विश्व कैमल दिवस पर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वेब सिम्पोजिय

बीकानेर, 21 जून (हि.स.)। बीकानेर स्थित राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा विश्व कैमल दिवस 22 जून मंगलवार को कैमल एवं बिमारियों का निदान विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेब सिम्पोजियम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों के लिए प्राचार्य डा जी.पी. सिंह द्वारा आयोजन समिति की एक आवश्यक आनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक निदेषक डा राकेश हर्ष, डा.ए.के. यादव ने सुझाव दिये। डा सिंह ने बताया कि बीआईआरसी बीकानेेर इंटर डिस्प्लनरी रिसर्च कन्जोटियम द्वारा इस वेब सिम्पोजियम का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम चार चरणों में होगा। मुख्य वक्ता केलिफोर्निया अमेरिका की क्रिस्टिना एडम्स होगी, मुख्य अतिथि एन आर सी सी के निदेशक डा ए साहू एवं विशिष्ट अतिथि डायबिटीज रिसर्च सेंटर के निदेशक डा आर पी अग्रवाल होंगे। ग्रीन कैमिस्ट्री रिसर्च सेंटर, डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा कैमल व बिमारियों का निदान विषय पर निर्मित दो विज्ञान फि ल्मों का प्रदर्शन भी होगा साथ ही विद्यार्थियों के लिए आनलाइन क्विज भी आयोजित की जायेगी जिसमें विज्ञान के स्नातक व स्नातकोतर विधार्थी निशुल्क भाग ले सकेगें। वेब सिम्पोजियम का प्रसारण यू टयूब पर लाइव होगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in