inspection-of-the-exhibition-of-various-types-of-pistols-and-rifles-being-used-in-the-security-use-of-the-railway-protection-force
inspection-of-the-exhibition-of-various-types-of-pistols-and-rifles-being-used-in-the-security-use-of-the-railway-protection-force

रेलवे सुरक्षा बल के सुरक्षा उपयोग में लिए जा रहे विभिन्न प्रकार की पिस्टलों, राईफलों की प्रदर्शनी का निरीक्षण

बीकानेर, 26 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रेलवे में रूट किलोमीटर के हिसाब से देश के सबसे बड़े बीकानेर रेल मंडल मुख्यालय पर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल के सुरक्षा के उपयोग में लिए जा रहे विभिन्न प्रकार की पिस्टलों व राईफलों की प्रदर्शनी का मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संजय कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धूमधाम से 72 वें गणतंत्र दिवस मनाते हुए डीआरएम श्रीवास्तव ने अपने भाषण में बीकानेर मंडल द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी देते हुए मंडल की प्रगति के लिए रेलकर्मियों द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशन्सा भी की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व राष्ट्रगान के पश्चात स्वतंत्रता के प्रतीक तीनों रंगों के गुब्बारों को नील गगन में छोड़ा गया। डीआरएम द्वारा मंडल संरक्षा आयुक्त के साथ रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस व स्काडउट/गाईड की टुकडिय़ों का जीप में सवार होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर रेल कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा पी.के.खत्री, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) डी.एल.मीणा व महिला कल्याण संगठन, बीकानेर की अध्यक्षा श्रीमती वन्दना श्रीवास्तव एवं संगठन की सदस्यों सहित अनेक अधिकारी, रेलकर्मी व उनके परिवार जन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित रहे। तत्पश्चात् डीआरएम द्वारा नवनिर्मित बीकानेर डिवीजन स्पोरट्र्स एसोसिएशन के बास्केटबॉल खंड का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। मंडल चिकित्सालय लालगढ में मंडल रेल प्रबंधक तथा महिला कल्याण संगठन, बीकानेर की अध्यक्षा वन्दना श्रीवास्तव एवं संगठन की सदस्यों सहित अधिकारियों द्वारा मरीजों को फल वितरण करते हुए उनके स्वास्थ्य की कामना की गई। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in