India's soft power will have to be expanded in the world- Dr. Moksharaj
India's soft power will have to be expanded in the world- Dr. Moksharaj

भारत की सॉफ्ट पावर का विश्व में करना होगा विस्तार- डॉ. मोक्षराज

अजमेर,17 जनवरी(हि.स.)। भारतीय जीवनमूल्य ही विश्व को सुख, शांति और आनंद दे सकते हैं।” मानवता एवं प्रकृति के उत्थान के लिए भारत की सॉफ़्टपावर का विस्तार करना होगा। भारतीय राजदूतावास वाशिंगटन डीसी में नियुक्त रहे प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक एवं भारतीय संस्कृति शिक्षक डॉ. मोक्षराज ने आर्यसमाज, अजमेर केसरगंज में आयोजित अभिनंदन समारोह में यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोगों में उन्होंने भारत के प्रति आकर्षण को महसूस किया है। डॉ. मोक्षराज का रविवार को अपनी कर्मभूमि महर्षि दयानंद सरस्वती की निर्वाण स्थली अजमेर पहुंचने पर आर्य समाज, पतंजलि योग समिति, युवा भारत तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि जब वे तीन वर्ष पूर्व भारत से अमेरिका पहुंचे थे, तब उनके पास भारत की मिट्टी, संस्कृति ध्वज, वेद, योग एवं भाषा की पुस्तकें तथा हवन कुंड था । उन सभी पदार्थों को उचित पात्रों में दान कर लौट आए हैं । भारत की संस्कृति के बारे में प्रामाणिक जानकारी व बोध के लिए इन वस्तुओं का पास होना सबके लिए परम आवश्यक है । “वसुधैव कुटुम्बकम्” के विचार वाली उदारवादी भारतीय संस्कृति के बारे में संसार जानना चाहता है। उन्होंने कहा कि शाकाहार, खादी, हिंदी, वेद , संस्कृत तथा विभिन्न भारतीय परिधान अमूल्य रत्न हैं, इन्हीं भारतीय परम्पराओं व आत्मनिर्भर भारत के सपने को ध्यान में रखते हुए निरंतर आगे बढ़ते जाना ही सबका ध्येय होना चाहिए। साफ़ा, शॉल एवं मालाओं से किया स्वागत.... भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति तथा आर्य समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ. मोक्षराज एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता आर्य का माल्यार्पण तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया एवं साफ़ा बाँध कर राजस्थानी परंपरा का भी निर्वहन किया। स्वागत करने वालों में चंदराम आर्य, नवीन मिश्र, डॉ. राधेश्याम शास्त्री, श्रद्धानंद शास्त्री, डॉ. आराधना आर्या, अमरसिंह शास्त्री, लालचंद आर्य, भागचंद आर्य, माँगीलाल गोयल, गुमानसिंह चौधरी, रीना चौधरी तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट तथा पतंजलि योग समिति से नेमीचंद तम्बोली, किसन बंसल, पप्पू चोयल, मुकेश गौड़, प्रमोद गौड़, जसवंत सिंह सोलंकी, क़ायड से आनन्दी लाल, मोहम्मद बारी, सरदार दुर्गासिंह तथा महिला पतंजलि योग समिति से चित्रा देवानी, सुनीता सोनी, रेणुका कश्यप केकडी से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी, ब्यावर से प्रकाश नायर आदि प्रमुख थे। भिनाय की कोठी तथा ऋषि उद्यान के दर्शन किए.... डॉ. मोक्षराज ने आगरा गेट स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती निर्वाण स्मारक के ऐतिहासिक भवन में मंत्रपाठ पूर्वक योग-ध्यान किया । उसके बाद वे ऋषि उद्यान पहुँचकर परोपकारिणी सभा के प्रधान डॉ. वेदपाल से मिले। भिनाय की कोठी में नियुक्त आचार्य शक्तिनंदन ने उन्हें 17 वर्ष पहले का किस्सा याद दिलाया जिसमें उनकी प्राणी मात्र के प्रति आत्मीयता का दर्शन होता है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in