inauguration-of-teachers39-association-resta-website
inauguration-of-teachers39-association-resta-website

शिक्षक संघ रेसटा की वेबसाइट का लोकार्पण

जोधपुर, 10 मई (हि.स.)। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) द्वारा अपनी वेबसाइट का लोकार्पण महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मातृ दिवस पर एमजीएसयू विवि बीकानेर सेंटर फॉर वीमेंस स्टडीज की निदेशक व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.मेघना शर्मा, संघ की प्रदेश महिला मंत्री विमला महरिया, सहप्रभारी भावना मक्कड़, बीकानेर जिला महिला मंत्री हिना मिर्जा, प्रधानाचार्या प्रेरणा चौधरी व छाया मीना द्वारा किया गया। प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया कि लोकार्पण के दौरान डॉ. मेघना शर्मा ने रेसटा के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षकों के हितों की बात उठाने में संगठन सदा लामबंद रहा है। खास बात ये है कि मातृदिवस पर वेबसाइट का लोकार्पण करवाना ये इंगित करता है कि संगठन महिला शक्ति को आगे लाने के लिए न सिर्फ तत्पर है बल्कि नारी शक्ति के नेतृत्व को भी प्राथमिकता देने की बात करता है। वेबसाइट पर शिक्षकों, विद्यार्थियों व आमजन को शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण आदेशों, परिपत्रों, परीक्षाओं सहित सम्पूर्ण आवश्यक जानकारियां उपलब्ध हो सकेगी। प्रदेश प्रवक्ता धमेंद्र कुमार धर्मी ने बताया कि प्रदेश के शिक्षक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही संगठन की सदस्यता प्राप्त कर प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। संघ के प्रदेश, मंडल, जिला स्तरीय पदाधिकारियों की जानकारी साइट पर उपलब्ध रहेगी जिससे प्रदेश के शिक्षक अपनी समस्याओं से संघ को अवगत करवा सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in