in-the-coronary-period-the-vaccine-was-just-stolen-it-was-also-completed-dr-poonia
in-the-coronary-period-the-vaccine-was-just-stolen-it-was-also-completed-dr-poonia

कोरोनाकाल में बस वैक्सीन चोरी की कसर रह गई थी वो भी पूरी हो गई: डॉ. पूनियां

जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में कानून व्यवस्था की बदहाली की पराकाष्ठा है कि सरकार वैक्सीन की सुरक्षा भी नहीं कर सकी, राजधानी जयपुर के एक सरकारी अस्पताल में वैक्सीन चोरी का मामला सामने आया है, जो पूरे देश में वैक्सीन चोरी का पहला मामला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में वैक्सीनेशन को लेकर प्रतिबद्ध हैं, कोविड के खिलाफ लड़ाई में सभी राज्यों को वैक्सीन सहित सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं, ऐसे में राजस्थान में वैक्सीन चोरी होना गहलोत सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलता है और यह सरकार की बड़ी लापरवाही है। पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में बस चोर और माफिया ही मौज में हैं, आमजन भय के साए में....प्रदेश में इस कदर हालात हैं कि घर में चोरी, मन्दिर में चोरी, थाने में चोरी, सचिवालय में फाइल चोरी, अस्पताल में दवाई चोरी, परीक्षा के पेपर चोरी, अभी कोरोनाकाल में बस वैक्सीन चोरी की कसर रह गई थी वो भी आज पूरी हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in