डूंगरपुर जिले में एक दिन में 6499 पहुंचे कोविड के विरुद्ध मंगल टीका लगवाने

in-dungarpur-district-6499-arrived-in-a-day-to-get-mars-vaccine-against-kovid
in-dungarpur-district-6499-arrived-in-a-day-to-get-mars-vaccine-against-kovid

डूंगरपुर, 10 जून (हि.स.)। जिले में कोविड 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को 72 बूथों पर 6499 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। इसी के साथ जिले में कुल टीकाकरण 2 लाख 87 हजार 456 के आंकड़े को पार कर गया। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के नेतृत्व में प्रशासन व चिकित्सा विभाग के प्रयास रंग ला रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र परमार ने बताया कि गुरुवार को 6373 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 126 ने दूसरी डोज लगवाई। 18 प्लस आयु वर्ग में कुल 6203 युवा वैक्सीन लगवाने पहुंचे जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के 273 व्यक्तियों को वैक्सीन दी गई। आरसीएचओ डॉ. कांतिलाल पलात ने बताया कि शुक्रवार को 72 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। जिसमें 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का कोविड टीकाकरण शहरी क्षेत्र डूंगरपुर में पातेला पीएचसी, सामुदायिक भवन शास्त्री कोलोनी, अम्बेडकर सामुदायिक भवन पत्रकार कोलोनी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी होल लक्षमण ग्राउन्ड व अटल बिहारी सामुदायिक भवन शिवाजी नगर पर होगा। केन्द्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। 45 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियो के लिए समस्त ग्रामीण सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पताल डॅूगरपुर में कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी व कोवैक्सीन शहरी सीएचसी डॅूगरपुर व उप जिला अस्पताल सागवाडा में उपलब्ध रहेगी। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in