in-alwar-a-student-of-class-iv-gati-broke-the-piggy-bank-and-helped-the-needy-with-the-money-deposited
in-alwar-a-student-of-class-iv-gati-broke-the-piggy-bank-and-helped-the-needy-with-the-money-deposited

अलवर में चौथी कक्षा की छात्रा गति ने गुल्लक तोड़ जमा पैसों से जरूरतमंदों की मदद

अलवर, 31 मई (हि.स.)। पहल सेवा संस्थान द्वारा जारी अन्नदान अभियान के 25 वें दिन काला कुंआ साउथवेस्ट निवासी एक छात्रा गति खुराना ने अपने गुल्लक से जमा पैसों से 11 किट का सहयोग किया है। गति चौथी कक्षा की छात्रा है। उनके पिता जितेंद्र खुराना दवा व्यवसायी है। खुराना ने बताया कि समाचार पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से संस्थान के सेवा कार्य की जानकारी लगातार मिल रही थी। वही से बेटी ने भी जिद की वह अपने द्वारा जोड़े गए गुल्लक के पैसों से लोगों की मदद करेगी । इसके बाद उन्होंने संस्थान के सचिव लक्ष्मी नारायण गुप्ता और प्रियांश तागरा से सम्पर्क किया। अबतक 1000 किट की वितरित पहल सेवा संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा अब तक करीब 1000 किट जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया को जयपुर में 400 किट सेवा ही संघटन कार्यो के तहत भेजी जा चुकी है। समाजसेवी व आमजन के मिल रहा है सहयोग गोयल ने बताया कि इस समय फैली कोरोना महामारी के समय मे कोई भूखा नही सोए इसलिए संघटन की ओर से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है। जिसमे जिलेभर के समाजसेवी, सामाजिक संघटनों व आमजन से सहयोग मिल रहा है। सचिव लष्मीनारायन गुप्ता ने बताया कि टीम में मनोज चौहान, सुनील चौधरी, शँकर लाल सैनी, अमित जोगी, विजय कोली, विनोद कुमार, तरुण जैन, इंद्रपाल, रजत ठाकुरिया भुवनेश्वर यादव आदि शामिल है। यह सदस्य रोजाना जरूरतमंद लोगों को किट उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/ ईश्वर

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in