iit-will-not-be-closed-investigation-scope-extended
iit-will-not-be-closed-investigation-scope-extended

बंद नहीं होगी आईआईटी, जांच दायरा बढ़ाया

जोधपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद भी जोधपुर आईआईटी बंद नहीं होगी। यहां कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। वहीं कोरोना संक्रमित ठीक भी हो रहे है। आईआईटी प्रशासन का कहना है कि फिलहाल पूरे परिसर को बंद करने जैसी कोई योजना नहीं है। कोरोना से बचाव को सभी सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे है। दरअसल जोधपुर शहर में तेजी से बढ़ रही कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आईआईटी भी आ चुका है। आईआईटी परिसर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते हुए अब तक 65 तक जा पहुंची है। हालांकि इनमें से कुछ लोग ठीक हो चुके है। करीब 33 छात्र अभी भी परिसर में बनाए गए आइसोलेशन हॉस्टल में रहकर इलाज करवा रहे है। आईआईटी में गत डेढ़ दो माह के भीतर कोरोना संक्रमितों के मिलने में तेजी आई है। गत कुछ दिनों में संक्रमितों की रफ्तार में यकायक उछाल आ गया। आईआईटी जोधपुर के प्रवक्ता अमरजीत का कहना है कि वर्तमान में संस्थान में कुल क्षमता से करीब आधे यानि 1200 छात्र पढ़ रहे है। इनमें सबसे अधिक संख्या पीएचडी व एमटेक फाइनल के स्टूडेंट्स की है। अन्य क्लासेज के छात्रों को प्रेक्टिकल करवाने के लिए बुलाना पड़ता है। हालांकि कोरोना प्रोटोकाल गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in