human-rights-committee39s-two-day-exhibition-on-women39s-day-from-6
human-rights-committee39s-two-day-exhibition-on-women39s-day-from-6

मानवधिकार कमेटी की महिला दिवस पर दो दिवसीय प्रदर्शनी 6 से

जोधपुर, 04 मार्च (हि.स.)। दी गोर्जियस एवं मानवाधिकार कमेटी द्वारा महिला दिवस पर महिलाओं के रोजगार के लिए घरेलू व्यापार प्रदर्शनी लगन मंडप सीजन का आयोजन 6 व 7 मार्च को जोधपुर मोटर मर्चेट एसोसिशन हॉल सरदारपुरा में किया जा रहा है। आयोजक नीलम भूतड़ा ने बताया कि इसमें राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, पाली, उदयपुर, नागौर शहर एवं अहमदाबाद, सूरत, कोलकाता की ज्वैलरी, परिधान, हैंडीक्राफ्ट्स, हस्टनिर्मित, घरेलू साज सज्जा का आधुनिक एवं नवीनतम कलेक्शन किफायती दाम पर मिलेगा। महिला दिवस लाइव कुकिंग कंपीटिशन का आयोजन भी होगा इसमें विजेताओं को दी गॉर्जियस शेफ अवॉर्ड से पुरस्कृत करने के साथ काबुलीवाला की तरफ से रोजगार भी दिया जाएगा। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। नेत्रहीन विकास संस्थान के बच्चो द्वारा निर्मित वस्तुओं की लाइव स्टॉल भी रहेगी। प्रति घंटा लकी ड्रॉ में 1500 रुपए का कैश वाउचर और ढेरों आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। महिलाओं के लिए मेगा बंपर तंबोला भी होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in