historical-decision-to-give-4-liquid-medical-oxygen-containers-of-10-mt-capacity-to-rajasthan-pooni
historical-decision-to-give-4-liquid-medical-oxygen-containers-of-10-mt-capacity-to-rajasthan-pooni

राजस्थान को 10 एमटी क्षमता के 4 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कंटेनर देने का निर्णय ऐतिहासिक : पूनियां

जयपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राजस्थान को प्राणवायु संकट से निपटने के लिए प्रदेश को 10 एमटी क्षमता के 4 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कंटेनर प्रदान करने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उम्मीद है कि अब राज्य सरकार कोरोना के खिलाफ इस जंग में बेहतरीन तरीके से काम करेगी। डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की चुनौतियों से निपटने के लिए सहकारी संघवाद की भावना के साथ देशभर के प्रदेशों को मदद की बड़ी पहल की है। प्रधानमंत्री ने राजस्थानवासियों को बड़ी सौगात देते हुए 10 एमटी क्षमता के 4 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कंटेनर प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय किया है, जिससे कोरोना को हराने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस अभिनव, उदारवादी एवं मानवतावादी पहल के लिए प्रधानमंत्री का बहुत आभार एवं अभिनंदन, वह समग्र भाव से सबके लिए सोचते हैं, सबकी मदद करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in