hindu-council-examines-206-patients-donates-38-units-of-blood
hindu-council-examines-206-patients-donates-38-units-of-blood

हिन्दू परिषद् की ओर से 206 मरीजों की जांच, 38 यूनिट रक्तदान

जोधपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, इंडिया हेल्थ लाइन एवं 6 एचक्यू पार्क सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रांत मीडिया प्रभारी पंकज जांगिड़ ने बताया कि कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अशोक कलवार की अध्यक्षता, अहिप क्षेत्रीय कार्याध्यक्ष भंवरलाल चौधरी, अहिप प्रांत कोषाध्यक्ष लोकेश टाक, कुड़ी सरपंच चंद्रलाल खावा, उपसरपंच सुरेंद्र मेवाड़ा और पार्क सेवा समिति के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों और गणमान्य नागरिकों की मेजबानी में आयोजित जांच शिविर में 206 लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर में डॉ. राकेश महला, डॉ. गोविन्द गुप्ता एवं डॉ. राकेश शर्मा द्वारा महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर संयोजक शंकरलाल जांगिड़ व इंडिया हेल्थ लाइन के क्षेत्रीय संयोजक अशोक रायज़ादा ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवा टीम द्वारा 38 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जिसमें पारस ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग किया। पारस ब्लड बैंक की ओर से रक्तदाताओं को केरी बेग और प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। शिविर में डॉ. कुसुम गुप्ता, डॉ. आरती रायज़ादा, अलका कजोतिया, अनीता कजोतिया ने सहयोग दिया। इस दौरान सभी को मास्क वितरित किए गए और शरीर में इम्युनिटी शक्ति बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया जिसमें देवेंद्र, भागीरथ राजपुरोहित, अजय थानवी एवं हेमन्त शर्मा ने सहयोग दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in