higher-education-minister-bhati-asked-for-the-efficiency-of-the-corona-patients-and-said-there-is-no-shortage-of-health-services
higher-education-minister-bhati-asked-for-the-efficiency-of-the-corona-patients-and-said-there-is-no-shortage-of-health-services

उच्च शिक्षामंत्री भाटी ने कोरोना मरीजों की पूछी कुशलक्षेम, स्वास्थ्य सेवाओं में कमी नहीं आने की बात कही

बीकानेर, 22 मई (हि.स.)। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने शनिवार को डॉ. तनवीर मालावत अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की कुशलक्षेम पूछी तथा उन्हें सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की मंगल कामना की। कोरोना का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से इलाज का शुभारम्भ मौके पर भाटी ने सरकार की इस महती योजना पर प्रकाश डाला तथा सभी से इस योजना से जुडऩे का आह्वान किया। साथ ही सीएम अशोक गहलोत के सन्देश को वहाँ बैठे सभी लोगों तक पहुँचाया कि चाहे राजस्थान सरकार का सारा बजट खर्च हो जाए, किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कोरोना में राज्य सरकार द्वारा उठाये गए सारे कदमों को भी विस्तार से बताया। स्वागत भाषण में अस्पताल के निदेशक व वरिष्ठ सर्जन डॉ तनवीर मालावत ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए उनको आश्वस्त किया कि अस्पताल इस आपदा की घड़ी में सरकार को हर संभव सहयोग करेगी तथा कोरोना महामारी के इलाज से लेकर टीकाकरण तक सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करेगी तथा आम जन को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं आने देगी। रेडक्रॉस सोसाइटी के विजय खत्री द्वारा धन्यवाद् ज्ञापित किया गया तथा कार्यक्रम में बीकानेर के प्रबुद्धजनों सलीम सोढा, अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र पूनिया, कोरोना टीम के डॉ डेनिस पीयर्स, डॉ सुभाष चंद्र, डॉ विजय शांति बांठिया, डॉ हेमंत व्यास व अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अनीस मालावत ने भी शिरकत की। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in