high-court-sought-answer-regarding-re-district-allocation
high-court-sought-answer-regarding-re-district-allocation

पुन: जिला आवंटन को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

जयपुर, 23 जून(हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने शारीरिक शिक्षक भर्ती-2018 में चयनित होकर काम कर रहे अभ्यर्थियों का पुनः: जिला आवंटन करने पर शिक्षा सचिव सहित अन्य से जवाब तलब किया है। इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों के खिलाफ आदेश पारित नहीं करने को कहा है। न्यायाधीश एमके गोयल ने यह आदेश गीता बाई व अन्य की याचिका पर दिए। याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने बताया कि याचिकाकर्ता भर्ती में चयनित होकर करीब डेढ़ साल से धौलपुर की एक स्कूल में काम कर रहा है। वहीं अब उसकी बिना सहमति से उसे झालावाड़ जिला आवंटित किया गया है। जबकि इससे पूर्व ना तो याचिकाकर्ता का पक्ष सुना गया और ना ही उसे नोटिस दिया गया। ऐसे में राज्य सरकार के आदेश को रद्द कर पूर्व में किए गए जिला आवंटन को ही बरकरार रखा जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कोई आदेश पारित नहीं करने को कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/पारीक/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in