heavy-ruckus-in-ajmer-smart-city-work---anita-bhadel
heavy-ruckus-in-ajmer-smart-city-work---anita-bhadel

अजमेर स्मार्ट सिटी कार्य में भारी झोल-झाल पर लगे लगाम- अनिता भदेल

अजमेर, 29 जून(हि.स.)। अजमेर दक्षिण विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अनिता भदेल ने केंद्रीय आवासीय एवं नगरीय विकास मंत्री हरदीपसिंह पूरी से दिल्ली में मुलाकात कर अजमेर स्मार्ट सिटी कार्य में भारी झोलझाल होने से अवगत कराते हुए अविलम्ब हस्तक्षेप का आग्रह किया है। भदेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जिस पर केंद्र का करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा हो राजस्थान में उसकी बर्बादी होने पर व्यथित होते हुए उसकी जांच मांगी है, साथ ही अजमेर स्मार्ट सिटी ऐरिया बेस कार्यों के निर्धारण में जनप्रतिनिधियों की भूमिका सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की हैं। भदेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि करोड़ों रुपये के केंद्रीय बजट वाले अजमेर स्मार्ट सिटी योजना में हो रहे कार्य मूल अवधारणा पर ही खरे नहीं हैं। शहर के लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना मूलभूत प्राथमिकता थीं जिसमें 24 घण्टे में प्रत्येक घर को पानी उपलब्ध कराना, शहर में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करना, सिवरेज सिस्टम को दुरुस्त करना, सुरक्षित व अच्छी सड़कें सुलभ कराना, वैकल्पिक मार्गों का निर्माण करना, खेल की गुणवत्ता में वृद्धि और पर्यावरणीय शुद्धता इत्यादि उपलब्ध कराना था लेकिन अधिकारियों के नजरों में यह प्राथमिकता न होकर सरकारी कारिंदों की निज सुख सुविधाओं के क्षेत्र वाली योजना बनाई गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in