hearing-postponed-in-corporation-committees-and-reit-case
hearing-postponed-in-corporation-committees-and-reit-case

निगम कमेटियों और रीट मामले में सुनवाई टली

जोधपुर, 25 मार्च (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट में गुरुवार को महावीर जयंती के दिन रीट-2021 परीक्षा आयोजित करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई पांच अप्रैल तक टल गई है। वहीं जयपुर ग्रेटर निगम की कमेटियों के गठन को निरस्त करने के खिलाफ महापौर सौम्या गुर्जर व अन्य की याचिकाओं पर भी समयाभाव के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत मामले में 26 मार्च को सुनवाई करेगी। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी और राजस्थान जैन सभा की ओर से याचिका में कहा गया कि महावीर जयंति के दिन जैन धर्मावलंबी दिन भर जैन मंदिरों में पूजा करते हैं। इस दिन परीक्षा होने से जैन परीक्षार्थी पूजा से वंचित रह जाएंगे। जबकि संविधान के प्रावधानों के तहत हर व्यक्ति को अपने धार्मिक विश्वास और भावनाओं के साथ पूजा-अर्चना करने और धार्मिक समारोह में भाग लेने का अधिकार है। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in