headquarters-to-be-connected-to-police-stations-to-prevent-cyber-crimes-dgp-lathar
headquarters-to-be-connected-to-police-stations-to-prevent-cyber-crimes-dgp-lathar

साइबर अपराधों को रोकने के लिए मुख्यालय को थानों से जोड़ा जाएगा: डीजीपी लाठर

जोधपुर, 23 मार्च (हि.स)। प्रदेश के पुलिस मुखिया एमएल लाठर ने कहा कि साइबर अपराधों को रोकने के लिए हैडक्वार्टरों को अब पुलिस थानों से कनेक्ट किया जाएगा। ताकि इस पर अंकुश लगाया सके। महिलाओं और दलितों पर बढ़ रहे अपराधों को शीघ्र निस्तारित किया जाएगा। वे मंगलवार को जोधपुर प्रवास पर पत्रकारों से मुखातिब हुए। डीसीपी लाठर ने कहा कि साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए हर रेंज पर मुख्यालय को जोड़ा हुआ है, मगर जल्द ही मुख्यालयों को भी थानों से कनेक्ट किया जाएगा। ताकि इस पर अंकुश लगाया जा सकें। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त ड्रग, शराब व हथियार माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए और कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। कोरोना की वजह से लंबे समय से जो कार्य पेडिंग चल रहे थे, अब उन्हेें जल्द से जल्द निस्तारित किया जाएगा। लंबे समय से पेडिंग चल रहे मुकदमों का भी निस्तारण शीघ्र किया जाएगा ताकि पीडि़तों को जल्द न्याय मिले सके। आगामी एक माह में इसका असर देखने को मिल जाएगा। डीजीपी लाठर ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि महिलाओं और एससीएसटी वर्ग के साथ होने वाले अपराधों के लिए दो माह में कार्रवाई की जाती रही है, उनके मामलों में राज्य सरकार द्वारा भी निर्देशित किया हुआ है, ऐसे में और जल्दी कार्य करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीन अधिकारियों के खिलाफ पहले भी सख्स कार्रवाई की जाती रही है, आगे भी की जाएगी। किसी अनुशासनहीन अफसर को बख्शा नहीं जाएगा। जोधपुर जेल में मिले मोबाइल के सवाल पर कहा कि इसमें अभी जांच चल रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। संपति अपराधों जिनमें चोरियों जैसे प्रकरण पर डीजी लाठार ने कहा कि कोरोना की वजह से पुलिस की व्यस्तता बढ़ गई थी। अब इस पर पुरजोर कार्य किया जाएगा। चोरियों को रोकने के लिए पुलिसिंग को और सख्त बनाया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिसमें साप्ताहिक अवकाश से लेकर बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति के बारे में बताया। रोडवेज बस में सफर के लिए पास का भी उल्लेख उन्होंने किया। राज्य सरकार द्वारा पुलिस महकमें समय समय पर की जाने वाली भर्तियों को लेकर भी जानकारी दी। हाल ही में एक साथ साढ़े तीन हजार पदों पर भर्ती को लेकर उन्होंने राज्य सरकार की सराहना भी की। सुबह ली थी कमिश्ररेट की क्राइम बैठक डीजीपी एमएल लाठर ने पत्रकारों से मुखातिब होने से पहले आज सुबह कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम समीक्षा की थी। उन्होंने एसीपी स्तर तक अधिकारियों से कानून संबंधी विचार विमर्श के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। लाठार ने इस क्राइम बैठक को रूटिन का हिस्सा बताया है। उनके अनुसार गत वर्ष कोरोना की वजह से पुलिस की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक नहीं हो पाई थी। अब चूंकि कोरोना कुछ कम हुआ है तो उन्होंने इसके लिए रेंज के साथ कमिश्ररेट पुलिस के साथ इसकी चर्चा की है। इस बैठक में पेडिंग अपराधों को लेकर समीक्षा की गई तो दूसरी तरफ इनके शीघ्र निस्तारण की योजना बनाई गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in