हरियाणा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) आमने- सामने
हरियाणा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) आमने- सामने

हरियाणा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) आमने- सामने

जयपुर,17 जुलाई(हि.स.)। राजस्थान में विधायकों की खरीद- फरोख्त के मामले में वायरल हुए ऑडियो की जांच के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम शुक्रवार को हरियाणा के मानेसर स्थित होटल में पहुंची। लेकिन हरियाणा पुलिस ने एसओजी टीम को होटल के बाहर ही रोक दिया और पुलिस की सुरक्षा बढा दी गई। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसओजी की टीम राजस्थान में विधायकों की खरीद- फरोख्त के मामले में वायरल हुए ऑडियो की जांच करने के लिए मानेसर के उसी होटल में कार्रवाई के लिए पहुंची है जहां पर सचिन पायलट के साथ बागी हुए विधायक ठहरे हुए हैं लेकिन एसओजी की टीम को मानेसर होटल के बाहर ही हरियाणा पुलिस ने रोक दिया। ऐसे में एसओजी और हरियाणा पुलिस आमने- सामने हो गए हैं, जहां एसओजी टीम हरियाणा पुलिस से होटल में प्रवेश के लिए परिमशन ले रही है वहीं हरियाणा पुलिस ने एसओजी को होटल के बाहर ही रोका हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, होटल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ते को तैनात किया गया है। इधर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा हरियाणा पुलिस के आलाधिकारियों से सम्पर्क में जुटे है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in