happiness-shop-in-municipal-corporation-jaipur-heritage-area
happiness-shop-in-municipal-corporation-jaipur-heritage-area

नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र में खुशियों की दुकान

जयपुर,23 जून (हि.स.)। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित स्थायी आश्रय स्थल रेलवे स्टेशन के पास रैन बसेरा एवं एनबीसी हसनपुरा हटवाड़ा स्थित वृद्धाश्रम भवन में शहर के गरीब आदि उपलब्ध कराने के लिये खुशियों की दुकान संचालित है। उपायुक्त डे-एनयूएलएम अनिता मित्तल ने बताया कि आश्रय स्थलों पर कोई भी व्यक्ति,भामाशाह शहर के गरीब व्यक्ति व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये उपयोग में लिये जा सकने वाले कपड़े, बर्तन, जूते, चप्पल, खिलौने एवं स्टेशनरी आदि भेंट कर सकते है अथवा नगर निगम जयपुर हैरिटेज के कमरा नम्बर 222 में जमा करवा सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in