hanuman-birth-anniversary-celebrated-devoutly-pal-balaji39s-darshan-done-online
hanuman-birth-anniversary-celebrated-devoutly-pal-balaji39s-darshan-done-online

श्रद्धापूर्वक मनाया हनुमान जन्मोत्सव, ऑनलाइन किए पाल बालाजी के दर्शन

जोधपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। बल, बुद्धि व पराक्रम के देवता हनुमान की जयंती मंगलवार को श्रद्धापूर्वक व भक्ति भाव से मनाई गई। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए जन अनुशासन पखवाड़ा के कारण घरों में ही हनुमान जयंती मनाई गई। हालांकि हनुमान मंदिरों में सिर्फ पुजारियों ने पूजा अर्चना व आरती की। वहीं घरों में भक्तों ने पूजा अर्चना कर हनुमानजी को भोग लगाया और पूरे परिवार ने इस प्रसादी को ग्रहण किया। हर साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर शहर में हनुमान जन्मोत्सव के कई कार्यक्रम होते रहे हैं लेकिन इस बार भी पिछले साल की तरह लॉकडाउन जारी है। लिहाजा मंगलवार को हनुमान जयंती पर ऐसे सामूहिक कार्यक्रम नहीं हुए। लोगों ने आज हनुमान जयंती घरों में ही रहकर पारम्परिक तरीके से मनार्ई। घरों में ही उन्होंने पवनपुत्र हनुमान की पूजा-अर्चना की। मंदिरों में सिर्फ पुजारियों ने पूजन-आरती किए। सुंदरकांड, 56 भोग झांकी, भंडारा-प्रसादी और अन्य कार्यक्रम नहीं हुए। लोगों ने घरों में ही हनुमानजी के चित्र-फोटो पर पुष्प, दूब, श्रीफल अथवा अन्य वस्तुओं से भोग लगाकर पूजन किया। इसके साथ ही हनुमान चालीसा, रामचरितमानस, सुंदरकांड का पाठ, भजन-कीर्तन भी किए गए। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए पालरोड स्थित श्री पाल बालाजी मंदिर में शहर के श्रद्धालुओं के लिए सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आरती व दर्शन का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी महंत रामेश्वरदास रामावत ने बताया कि बढ़ते संक्रमण के चलते सरकारी गाइडलाइन की पालना में मंदिर के पट बंद होने तथा मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों के लिए सुबह व शाम की आरती का लाइव प्रसारण यू-टयूब व फेस बुक के माध्यम से किया गया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु ऑनलाइन जुड़े तथा सभी ने केसरीनंदन से शीघ्र ही कोरोना रूपी संकट से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। वहीं सूरसागर बड़ा रामद्वारा परिसर स्थित हनुमान मंदिर में रामद्वारा के रामस्नेही संतों ने सुंदरकाण्ड पाठ किया। रातानाडा गणेश टेकरी स्थित सर्व कार्य सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव सादगीपूर्वक मनाया गया। पुजारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण भक्तों का मंदिर में प्रवेश वर्जित था। कोरोना गाइडलाइन पालना के साथ दोपहर में केवल पांच सदस्यों की ओर से सुंदरकांड का पाठ किया गया। चांदपोल के बाहर गोवर्धन तालाब में हनुमानगढ़ में मंगलवार को केसरीनंदन महावीर हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। हनुमानगढ़ बालाजी पाटोत्सव समिति के अध्यक्ष धर्मसिंह कच्छवाहा व सचिव देवेन्द्र व्यास ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए श्रृंगार, फूलमंडली व सुन्दरकांड पाठ आयोजित किया गया। इसी तरह शास्त्रीनगर ए सेक्टर स्थित शनिधाम में दक्षिण मुख हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। शनिधाम के महंत हेमंत महाराज ने बताया कि सुबह ध्वजारोहण, हनुमान सहस्त्रनामावली पाठ, अष्टोत्तर शत हनुमान चालीसा पाठ किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in