gudmalani-arrested-for-taking-bribe-of-10-thousand-against-driver-for-giving-sdm-stay
gudmalani-arrested-for-taking-bribe-of-10-thousand-against-driver-for-giving-sdm-stay

गुड़ामालानी एसडीएम स्टे देने की एवज में चालक के मार्फत 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर, 05 फरवरी (हि.स.)। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की टीम ने शुक्रवार सवेरे जिले के गुड़ामालानी एसडीएम सुनीलकुमार को अपने वाहनचालक दुर्गाराम के माध्यम से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। रिश्वत की राशि राजस्व आवेदन अंर्तगत अस्थाई निषेधाज्ञा की एवज में मांगी गई। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी धोरीमन्ना तहसील के कोलीयाना स्थित जाणियो की बेरी निवासी एडवोकेट पपूराम (27) पुत्र लादूराम ने ब्यूरो में गुड़ामालानी एसडीएम सुनीलकुमार के खिलाफ राजस्व आवेदन अंर्तगत अस्थाई निषेधाज्ञा की एवज में रिश्वत राशि मांगने की शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि उसके मुव्वकिल पोपटराम के खसरा संख्या 11 में अप्रार्थीगण अर्जुनसिंह वगैरह में राजस्व आवेदन अंर्तगत धारा 212 रा.का.अ. वास्ते अस्थाई निषेधाज्ञा लेने के लिए एसडीएम गुड़ामालानी सुनीलकुमार (48) पुत्र करतारसिंह जाट निवासी कंवरपुरा तहसील चिढ़ावा जिला झुंझुनूं स्टे देने की एवज में रिश्वत राशि की मांग कर रहे हैं। इसके बाद ब्यूरो ने एसडीएम को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। ब्यूरो ने तय रणनीति के अनुरूप शुक्रवार सवेरे परिवादी को रिश्वत की राशि दस हजार रुपये देकर एसडीएम के पास भेजा, जहां उन्होंने रिश्वत की राशि लेकर चालाकीपूर्वक अपने वाहनचालक दुर्गाराम (30) पुत्र भोजाराम भील निवासी भीलो की बस्ती तहसील धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को थमा दी। वाहनचालक ने यह राशि लेकर वाहन के स्टेयरिंग के आगे डैशबोर्ड में रख दी। इशारा मिलते ही ब्यूरो की टीम ने एसडीएम सुनील कुमार तथा उनके वाहन चालक दुर्गाराम को गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in