great-writers-and-thinkers-of-the-world-will-be-on-one-stage-in-jlf-for-19-to-9-days
great-writers-and-thinkers-of-the-world-will-be-on-one-stage-in-jlf-for-19-to-9-days

जेएलएफ में 19 से नौ दिन एक मंच पर होंगे दुनिया के महान लेखक व चिंतक

जयपुर, 05 फरवरी (हि. स.)। दुनिया का सबसे बड़ा लिटरेरी शो जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 19 से 28 फरवरी तक अपने वर्चुअल स्वरूप में 14वें संस्करण में लौटने को तैयार है। इसके तहत दुनिया के महान लेखक, चिंतक, मानवतावादी, राजनीतिज्ञ, बिजनेस लीडर और कलाकार एक मंच पर एकत्र होंगे। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के साथ जयपुर बुकमार्क (जेबीएम) अपने ऑनलाइन स्वरूप में ही उपलब्ध होगा। जयपुर बुकमार्क (जेबीएम) का आयोजन प्रत्येक वर्ष पारम्परिक रूप से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के समानांतर ही किया जाता है। ये फेस्टिवल की बी2बी इकाई है, जो दुनिया भर से पब्लिशिंग इंडस्ट्री के दिग्गजों को एक मंच पर लाती है। इसमें प्रकाशक, लिटरेरी एजेंट, अनुवाद एजेंसी और लेखक शामिल होते हैं। इस साल जेबीएम का 8वां संस्करण प्रस्तुत होगा। 22 से 25 फरवरी 2021 को होने वाले इस संस्करण के लिए जेबीएम अपना सबसे सशक्त ऑनलाइन प्रोग्राम प्रस्तुत करने जा रहा है। साउथ एशिया के सबसे उल्लेखनीय पब्लिशिंग सम्मलेन के रूप में ख्यातिप्राप्त जेबीएम इस वर्ष भी प्रकाशन के विभिन्न पहलुओं पर बिजनेस के नजरिये से बात करेगा। भारत भर के पब्लिशिंग पंडित अरुनाव सिन्हा, ईशा चटर्जी, गिरिराज किराडू, कन्नन सुन्दरम, प्रिया कपूर, रवि डीसी और अदिति महेश्वरी गोयल एक साथ नई चुनौतियों और इनसे निकलने वाली नई राहों पर बात करेंगे। एक खास सत्र में लीक से हटकर चलने वाले प्रकाशक अपनी बात श्रोताओं तक पहुंचाएंगे। इस सत्र में माग्र्रेट बुसबी, लेनी गूडिंग्स, कॉलिन हिग्स, सूसन हॉथ्रोन और उर्वशी बुटालिया अपने संघर्षों और प्रेरणा पर महिलावादी दृष्टिकोण, लैंगिक-मतभेद और स्वतंत्र प्रकाशक के नजरिये से बात रखेंगी। जाने-माने फिल्म प्रोडूसर और डायरेक्टर शेखर कपूर और लेखिका वाणी त्रिपाठी टिक्कू नई कहानियों और तकनीक पर बात करेंगे। प्रकाशक नवीन किशोर लेखिका लेओनोरा मिआनो और भारतीय स्कोलर व लिटरेरी थेओरिस्ट गायत्री चक्रवर्ती स्पिवाक से प्रकाशन के बदलते स्वरूप पर भौगोलिक नजरिये से बात करेंगे। एक अन्य चर्चा में कोलम्बिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर गायत्री स्पिवाक, कामयाब कैमरूनियाई लेखिका लेओनोरा मिआनो और सीगल बुक के डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन किशोर स्थान, भाषा और विचारों की स्वतंत्रता पर बात करेंगे। 8वें संस्करण में मुख्य आकर्षण के तौर पर जेबीएम यूरोपियन यूनियन एंड कल्चरल रिलेशन प्लेटफार्म द्वारा तैयार किए गए विशेष सत्रों का आयोजन भी करेगा। टीमवर्क आट्र्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल व जयपुर बुकमार्क के प्रोडयूसर संजॉय के रॉय ने बताया कि दुनियाभर की पब्लिशिंग इंडस्ट्री को इस महामारी ने प्रभावित किया है, लेकिन फिर भी इसने सरहदों पार के लोगों से मिलने और उनकी चुनौतियों को समझने के दरवाजे भी खोले हैं। दुनियाभर के लोगों ने इस बीच एक दूसरे के विचारों, तकनीक और प्रक्रिया को समझने की कोशिश की है। जयपुर बुकमार्क अपने पार्टनर के साथ विशेष रूप से इस पहलु को समझने की कोशिश करेगा। प्रत्येक वर्ष जेबीएम फेस्टिवल के दौरान पब्लिशिंग इंडस्ट्री के कुछ प्रमुख अवाड्र्स भी आयोजित करवाता है। इस साल ये अवार्ड वर्चुअल दिए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in