governor-flagged-down-a-vehicle-full-of-blankets
governor-flagged-down-a-vehicle-full-of-blankets

राज्यपाल ने कंबलों से भरे वाहन को झण्डी दिखाकर रवाना किया

जयपुर, 21 जनवरी (हि. स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने गरीब, असहाय एवं वंचित परिवारों में वितरण के लिए गुरुवार को राजभवन से 5 हजार कंबलों से भरे वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्रीबालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट की ओर से किए गए इस सहयोग के लिए राज्यपाल ने ट्रस्ट की सराहना की। ट्रस्ट के सचिव अजय प्रकाश ने बताया कि राजभवन की ओर से गुरुवार को ही कुष्ठ आश्रम, रैन बसेरों, वृद्वाश्रमों में निवासरत लोगों तथा अनाथालयों के बच्चों को इन कंबलों का वितरण प्रारंभ कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in