government-should-give-relief-to-the-people-by-waiving-electricity-and-water-bills-singhvi
government-should-give-relief-to-the-people-by-waiving-electricity-and-water-bills-singhvi

बिजली-पानी के बिल माफ कर लोगों राहत दे सरकार: सिंघवी

जयपुर, 02 जून (हि.स.)। छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने सरकार से कम से कम एक माह के बिजली व पानी के बिल माफ करने की मांग की है। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन होने की वजह से किसानों व आम नागरिकों के सामने जीवनयापन हेतु आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। व्यापारियों के उद्योग-धंधे संकट के दौर से गुजर रहे है। नौकरियों से लोगों को निकाला जा रहा है और जिन लोगों को काम पर रखा है उनकी तनख्वाह कम कर दी गई है। सिंघवी ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रभावित होने के कारण लोग आर्थिक रूप से परेशान है इसलिए घरेलू, कृषि और उद्योग में सभी प्रकार के एक महिने के बिल माफ करने की जरूरत है। काम-धंधे छूट जाने व आर्थिक तंगी होने के कारण बिजली के बिल जमा कराने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना बीमारी ने किसान एवं ग्रामीण लोगों को परेशान कर रखा है, दूसरी तरफ राज्य में बिजली कंपनियां मनमानी कर उपभोक्ताओं को एवरेज बिल भेज रही है। ऐसे संकट के दौर में आम नागरिकों को जीवनयापन करने में बहुत कठिनाई उत्पन्न हो रही है ऐसे में बिजली के बिल कहां से जमा कराऐंगे। सिंघवी ने सरकार से प्रदेश के किसानों, मजदूरों सहित सभी नागरिकों के कम से कम एक माह के बिजली-पानी के बिल माफ करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in