government-should-dispose-of-patwari-strike-positively-sharma
government-should-dispose-of-patwari-strike-positively-sharma

सरकार पटवारी हड़ताल का सकारात्मक रूप से निस्तारण करें : शर्मा

जयपुर, 23 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पटवारियों की हड़ताल के कारण किसानों को अपने कामों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि पटवारियों की हड़ताल को तुड़वाने के लिए सकारात्मक रूप से पहल करें। उन्होंने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि पिछले 6 महीनों से पटवारियों ने मूल पदस्थापन के अलावा अन्य ग्राम पंचायतों का चार्ज संबंधी बस्ते तहसील में जमा करवा रखे हैं। इस कारण हालात यह बने हुए हैं कि किसानों को जमाबंदी चाहिए तो जमाबंदी नहीं मिल रही है और यदि किसानों को नामांतरण तस्दीक करवाना है तो उनका नामांतरण तस्दीक नहीं हो रहे हैं। प्राकृतिक आपदाएं यदि कोई आ जाएं तो उनकी गिरदावरी होने का काम नहीं है। किसानों के हितों को देखते हुए तत्काल इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। पटवारियों के संघ के साथ बैठकर उनसे वार्ता कर सरकार इस समस्या का समाधान करें, ताकि आम किसान जो पिछले 6 माह से परेशान है उनकी परेशानियां कम हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in