government-administration-police-will-be-successful-only-when-all-citizens-will-self-guide-the-lockdown-guidelines---chief-minister
government-administration-police-will-be-successful-only-when-all-citizens-will-self-guide-the-lockdown-guidelines---chief-minister

सरकार, प्रशासन, पुलिस तभी सफल होंगे जब सभी नागरिक लॉकडाउन की गाइडलाइस की स्वयं पालना करेंगे- मुख्‍यमंत्री

जयपुर, 09 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता से सोमवार से शुरु हो रहे महामारी रेड अलर्ट जनअनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइस की सख्ती से पालना करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया पर इस संबंध में पोस्टर जारी करते हुए कहा, उसे टोको, जिसने मास्क नहीं पहना है...वो ही फैलाएगा कोरोना सबको। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत घातक है और बहुत तेजी से फैल रही है।। इस बार गांवों तक पहुंच गई है। युवा, बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित हो रहे हैं। लॉकडाउन चल रहा है, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें, घर में ही रहें। दूसरों को भी यही सलाह दें तभी संक्रमण की चेन टूटेगी। जो लापरवाह हैं उन्हें टोकें-उन्हें रोकें। सीएम गहलोत ने पोस्टर के जरिये आम जनता से अपील की कि सरकार, प्रशासन, पुलिस सफल तभी हो, आप सभी नागरिक जिम्मेदारी से 10 मई से 24 मई तक महामारी रेड अलर्ट जनअनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइस की स्वयं पालना करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in