good-news-dungarpur-body-became-odf-plus-plus-for-the-second-time-the-state39s-sewerage-body-achieved-the-distinction
good-news-dungarpur-body-became-odf-plus-plus-for-the-second-time-the-state39s-sewerage-body-achieved-the-distinction

सुखद खबर: डूंगरपुर निकाय बनी दूसरी बार ओडीएफ प्लस-प्लस, प्रदेश की बिना सीवरेज वाली निकाय का गौरव हुआ हासिल

डूंगरपुर, 05 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी में शहरवासियों के लिए एक सुखद खबर गर्व महसूस करने वाली है। नगरपरिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम से पहले एक बड़ी कामयाबी मिली है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम से पहले बुधवार को शहरी विकास मंत्रालय एवं भारत सरकार ने डूंगरपुर निकाय को ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया है। डूंगरपुर शहरवासियों के सहयोग और नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों एवं तकनिकी अधिकारियों की मेहनत से डूंगरपुर निकाय प्रदेश की पहली सीवरेज बिना के बावजूद भी ओडीएफ प्लस-प्लस का सर्टिफिकेट मिला हैं, इस ओडीएफ प्लस-प्लस से सर्वेक्षण में सीधे 500 अंक हासिल होंगे। सभापति अमृत कलासुआ ने इसके लिए शहर की जनता और परिषद् कार्मिकों का आभार जताया है और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के सपने को साकार करते हुए राजस्थान की एक मात्र निकाय ने सीवरेज के बिना भी अपनी निकाय को चार बार ओडीएफ, एक बार ओडीएफ प्लस और दो बार ओडीएफ प्लस-प्लस का ख़िताब हासिल कर प्रदेश व देश में शहर का गौरव बढ़ाया। रात-दिन की मेहनत लायी रंग :- पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार दो बार देश के सिटीजन फीडबैक में नंबर 1 हासिल करने और पिछले सर्वेक्षण में देश में 7वां और 10वां स्थान हासिल करने वाले डूंगरपुर ने देश के स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नंबर 1 आने को लेकर रात-दिन मेहनत की है जिसमें नगरपरिषद के अधिकारी और कार्मिको ने अपने दिए हुए कार्यो को सफल सम्पादित किया है। वही स्वच्छता टीम ने हमारे शहर का सर्वेक्षण भी कर लिया है और बहुत जल्द ही परिणाम भी आ जायेगे। 6000 अंको में 5600 अंकों की दावेदारी पेश की :- आयुक्त ने बताया कि इस बार का स्वच्छ सर्वेक्षण कुल 6 हजार अंको का होना है उसमे से 400 नंबर सेवन स्टार और वाटर प्लस के है जो हमारे यहाँ सीवरेज न होने के कारण सीधे कट जायेगे जिससे हमारे द्वारा तैयारी कुल 5600 अंकों की की गयी है जिसमे फाइव स्टार रेंटिंग, ओडीएफ प्लस-प्लस और अन्य नंबरो की है। इस बार के स्वच्छ सर्वेक्षण में जुलाई 2020 से त्रिमाही सर्वे और सर्वेक्षण की टीम द्वारा डाक्यूमेंट्स के आधार पर सर्वे करेगी जो हमने डॉक्यूमेंट फाइल किये है उसके आधार पर हमारा सर्वे होगा। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in