ghatasthapana-took-place-in-every-house-shouted-mother39s-shout-in-small-kashi-temples
ghatasthapana-took-place-in-every-house-shouted-mother39s-shout-in-small-kashi-temples

घर-घर में हुई घटस्थापना,छोटी काशी के मंदिरों में गूंजे मां के जयकारे

जयपुर,13 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी जयपुर में मंगलवार को घट स्थापना के साथ ही माता के मंदिरो में विशेष पूजा अर्चना हुई और माता के जयकारों की गूंज रही। इसी के साथ ही आमेर सहित सभी दुर्गा मंदिरों में माता की सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में घटस्थापना गई। मंगलवार सुबह 6:09 से 6:12 तक घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहा। इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में 9:46 से 12 तक घट स्थापना हुई। वहीं कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आमेर की शिला माता मंदिर में आम भक्तों का प्रवेश बंद रहा। मंदिर पुजारी बनवारी लाल ने बताया कि मंगलवार को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर घटस्थापना की गई। इसके बाद माता की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस बार नवरात्रा मेला भी नहीं भरेगा। मंदिर में भक्तों के प्रवेश 22 अप्रैल तक निषेध रहेगा। इस बीच 19 अप्रैल को सप्तमी पर रात 10 बजे निशा पूजन होगा। वहीं 20 अप्रैल को अष्टमी पर शाम 4.30 बजे नवरात्र पूर्णाहुति होगी, जबकि 22 अप्रैल दशमी पर सुबह 10.30 बजे नवरात्रा उत्थापना होगा। वहीं रामगढ़ बांध के पास स्थित प्रसिद्ध जमवाय माता मंदिर के पट मंगलवार से आगामी आदेश तक बंद हो गए। शहर के मंदिरों में हुए कई कार्यक्रम नवरात्रे स्थापना के साथ ही शहर के कई मंदिरों में कई कार्यक्रम हुए। कहीं गज पूजन तो कहीं ठाकुरजी को नववर्ष का पंचाग सुनाया गया। छोटे घडियालों की स्वर लहरिया भी गूंजी। शहर के दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता मंदिर, त्रिपोलिया गेट स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट स्थित मां काली मंदिर,रामगंज रुद्रघंटेश्वरी माता मंदिर में लोगों को माता के दर्शन राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजेशन के साथ ही दर्शन करवाए गए। जहां मंदिर बंद रहें, वहां पुजारियों की ओर से पूजा अर्चना करवाई की। अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी यथावत रहे, लेकिन श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं हुआ। कई मंदिरों के बाहर एलईडी भी लगाई गई हैं ताकि श्रद्धालु दूर से ही माता के दर्शन हो सके। इधर वैष्णो देवी माता मंदिर राजा पार्क में भी हुई नवरात्रि घट स्थापना हुई और मंदिर में माता रानी विशेष श्रृंगार हुआ। जहां वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। जहां दो गज की दूरी के साथ भक्तों को माता के दर्शन करवाए जा रहे है। वहीं वैशाली नगर स्थित स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर में भक्तों के लिए बंद रहा। मंदिर के अक्षरप्रेम स्वामी ने बताया कि कोरोना के चलते मंदिर दर्शनार्थियों के लिए 30 अप्रेल तक बंद रहेगा। भक्त ठाकुरजी के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। ठाकुरजी के ऑनलाइन दर्शन सुबह 7.15 से 8.15 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 8 बजे तक कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in