freight-train-stopped-due-to-danger-drm-rewarded
freight-train-stopped-due-to-danger-drm-rewarded

खतरा देख मालगाड़ी रुकवाई, डीआरएम ने किया पुरस्कृत

जोधपुर, 10 मार्च (हि.स.)। जोधपुर रेल मण्डल पर कार्य करते समय सतर्कता दिखाने, खतरा देख मालगाड़ी रुकवाकर दुर्घटना टालने वाले रेलकर्मी को मण्डल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने पुरस्कृत किया। मण्डल प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार मोकलसर स्टेशन पर गत 22 नवम्बर को कार्य करते हुए स्टेशन अधीक्षक राजपाल सिंह ने मालगाड़ी संख्या डॉउन एमकेपीपी गुजरने के दौरान मालगाड़ी के एक डिब्बे में हॉट एक्सल देखा। इन्होंने तुरंत मालगाड़ी को खतरे का संकेत दिखाकर रुकवाया। लोको पायलट व गार्ड द्वारा जांच करने पर उक्त डिब्बे को हॉट एक्सल मानते हुए मोकलसर स्टेशन पर ही मालगाड़ी से अलग किया गया तथा खाली लाइन पर रखा गया। इस प्रकार स्टेशन अधीक्षक मोकलसर राजपाल सिंह द्वारा कार्य के प्रति सतर्कता बरतने व निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए मण्डल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने पुरस्कार देने का निर्णय लिया और राजपाल सिंह को प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार देकर करके सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in