Fortnight will begin with the installation of 21-foot Ishta Dev Jhulelal statue
Fortnight will begin with the installation of 21-foot Ishta Dev Jhulelal statue

21 फुट की ईष्टदेव झूलेलाल मूर्ति स्थापना से शुरू होगा पखवाड़ा

अजमेर, 17 जनवरी(हि.स.)। चेटीचण्ड के पावन पर्व के अवसर पर इस वर्ष सातवें झूलेलाल जंयती चेटीचण्ड महोत्सव का शुभारंभ 21 फुट की ईष्टदेव झूलेलाल मूर्ति की जतोई दरबार, नगीना बाग में स्थापना से झूलेलाल जयंती समारोह होगा। उक्त निर्णय स्वामी काॅम्पलेक्स (रसोई बैंक्विट हाॅल) में आयोजित बैठक में लिया गया बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक हरीश झामनाणी व मशहूर कलाकार मंघाराम भिरयाणी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2021 के आयोजन के लिये कवंलप्रकाश किशनानी को अध्यक्ष, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी को महासचिव व हरी चंदनाणी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। पखवाड़े का आयोजन राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालना करते हुये किया जायेगा। 13 अप्रेल 2021 को आयोजित चेटीचण्ड पर्व के उपलक्ष में सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व अलग अलग काॅलोनी की समितियों को जोड़कर पखवाड़ा में धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन किये जाएंगें। बैठक में गिरधर तेजवाणी, हरीश वर्याणी, हरीराम कोडवाणी, रमेश टिलवाणी, जगदीश अभिचंदाणी, जयकिशन लख्याणी, प्रेम केवलरामाणी, उतम गुरबक्षाणी, रामचंद खूबचंदाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, राजकुमार तुलस्यिाणी, कमल लालवाणी, राधाकिशन आहूजा,मनोज मेंघाणी, अजीत मूलाणी, मनीष ग्वालाणी, मोहन तुलस्यिाणी, वासुदेव सोनी, घनश्याम भगत, मुखी मोती जेठाणी, अजीत मूलाणी, शेवक पंजवाणी, हरीश खेमाणी, दयाल नवलाणी, महेश टेकचंदाणी, सुरेश मंघनाणी, रमेश एच.लालवाणी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत में समाज के पदाधिकारियों के असामयिक निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in