former-union-minister-jitendra-singh-and-minister-of-state-for-labor-tikaram-julie-inspected-the-hospitals-and-said-the-shortcomings-will-be-overcome
former-union-minister-jitendra-singh-and-minister-of-state-for-labor-tikaram-julie-inspected-the-hospitals-and-said-the-shortcomings-will-be-overcome

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने किया अस्पतालों का निरीक्षण कर कहा, कमियां होंगी दूर

अलवर, 06 जून (हि.स)। अलवर ग्रामीण क्षेत्र का मालाखेड़ा सुविधाओं को देखते हुए आसपास के चार-पांच-तहसीलों का हब बन गया है, जिससे जनता को तुरन्त राहत मिलेगी। यह कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का। वह रविवार की सुबह मालाखेड़ा अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली भी उनके साथ रहे। जितेंद्र सिंह ने कहा कि श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली की मेहनत से जिले में यूनिवर्सिटी, कॉलेज, सैनिक स्कूल, मेडिकल कॉलेज, तहसील जैसे अनेक बड़े कार्य जिले में हुए हैं। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे कार्य तो रोजाना होते रहते हैं लेकिन यह है वह कार्य हैं जिनसे जिले का विकास व जनता को राहत मिल रही है। अलवर ग्रामीण के क्षेत्र में राजगढ़ का क्षेत्र भी आता है ऐसे में मालाखेड़ा अस्पताल में आज मोबाइल एक्स-रे यूनिट मशीन की शुरुआत के साथ बेड की संख्या बढ़ाई गई है। इनके अलावा एंबुलेंस की शुरुआत की गई है। इससे आसपास के क्षेत्र की जनता को भी लाभ मिलेगा। श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि कोरोना काल में शहरों में अस्पताल मरीजों से फुल हो गए थे। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसे देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सीएचसी व पीएचसी में ही लोगों को इलाज मिल सके, इसके लिए सुद्ढ़ व्यवस्था अस्पतालों में की जाएगी। जिससे शहर के अस्पतालों पर भी बाहर नहीं पड़ेगा। मालाखेड़ा अस्पताल के लिए सरकार द्वारा ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हो गया है। जिसके लगने का कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएगा। अस्पताल में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड कर दिए गए हैं। जिले के अस्पतालों में सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। जिससे यहां आने वाले मरीजों को तुरन्त फायदा मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in