former-mla-lost-dignity-to-excite-farmers-uttered-abuses-to-police-personnel
former-mla-lost-dignity-to-excite-farmers-uttered-abuses-to-police-personnel

किसानों में जोश भरने के लिए पूर्व विधायक ने खोई मर्यादा, पुलिस कर्मियों को कहे अपशब्द

कोटा, 22 मार्च (हि स.)। किसानों के समर्थन में बिजली विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पूर्व संसदीय सचिव व भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत कार्यकर्ताओं में जोश भरते समय आपा खो बैठे। उन्होंने अपशब्द कहकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। दरअसल ज्ञापन देने के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया था। राजावत जब ज्ञापन देकर बाहर निकले तो उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अपशब्द बोलकर कहा की कमजोर हो गए क्या इतने, जो पुलिस को देखकर बाहर खड़े हो गए। कौन गेट लगाएगा। गेट लगाने वालों को गेट में बंद कर दूंगा..., गजब करते हो यार, चम्बल का पानी नहीं पीते हो क्या। इससे पहले राजावत ने किसानों के साथ मिलकर नयापुरा स्थित जयपुर विद्युत वितरण निगम के संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जबरदस्ती किसानों के बिजली कनेक्शन काटने पर अधिकारियों के घर के कनेक्शन काटने, फिर भी नहीं माने तो अधिकारियों को दफ्तर में बैठने नहीं देने की चेतावनी दी। राजावत ने बताया कि अभी फसल खेतों में खड़ी हैं, हाल ही में बेमौसम बारिश व ओलोवृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं। उसके बाद भी बिजली विभाग ने मार्च माह के 5 हजार से ज्यादा बकाया किसानों के बिजली का पैसा वसूल करने का एक तुगलगी आदेश जारी किया है। यदि पैसा नहीं देने पर किसानों के कनेक्शन काटे दिए जाएंगे और ट्रांफार्मर उठा लिए जाएंगे तो यह किसानों के साथ ज्यादती होगी। कांग्रेस सरकार किसानों के साथ जिस प्रकार का व्यवहार कर रही है उस अन्याय, अत्याचार और जुल्म को बर्दाश्त नही किया जाएगा। राजावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो सांकेतिक प्रदर्शन कर संभागीय मुख्य अभियंता को ज्ञापन दिया हैं, आने वाले समय में सरकार ने अंकुश नहीं लगाया तो बिजली विभाग के दफ्तर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in