first-day-of-weekend-lockdown-people39s-movement-in-the-capital-jaipur-was-not-completely-controlled
first-day-of-weekend-lockdown-people39s-movement-in-the-capital-jaipur-was-not-completely-controlled

वीकेंड लाॅकडाउन का पहला दिन:राजधानी जयपुर में लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया नहीं लगा अंकुश

जयपुर,17 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी जयपुर में शुक्रवार शाम लगे वीकेंड लॉकडाउन के बाद शनिवार को शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया है। हालाकि बस सब्जी मंडी, दूध की दुकानों और अस्पतालों के आसपास जरूर कुछ आवाजाही नजर आई। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कहीं आरएसी ने तो कहीं पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाल रखा है। इसके बावजूद लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया अंकुश नहीं लग पाया है। काम के नाम पर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकलते दिखे। बाहर निकले लोगों से समझाइश करने के साथ ही पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बाहर निकलने पर पुलिस सभी के नाम-अता-पता पूछते दिखे। कई स्थान पर लोग पुलिस से उलझते हुए भी नजर आए। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है। शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी आवाजाही पर रोक लगी है। इसके बावजूद कई लोग अपने आप को घरों में रोक नहीं पा रहे है। वहीं चारदीवारी के कई क्षेत्रों में सुबह से सन्नाटा पसरा रहा। यहां पुलिस का सख्त पहरा देखने को मिला। चारदीवारी क्षेत्र में बाहर सांगानेर, प्रताप नगर, टोंक रोड, मानसरोवर, मालवीय नगर, इमली फाटक, विद्याधर नगर, अंबाबाड़ी सहित कई जगहों पर इक्के-दुक्के वाहन ही चलते दिखाई दिए। सुरक्षा को व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने कई जगहों पर नाकाबंदी कर वहां से गुजरने वाले लोगों से पूछताछ की और उनके आईडी कार्ड देखकर छोड़ दिया। वहीं राजधानी के चांदपोल, जौहरी बाजार, छोटी चौपड, बडी चौपड, रामंगज सहित अन्य बाजारों में आने-जाने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ करती दिखी है। कुछ को वापस घर भेज दिया गया और कुछ को जायज कारण होने के चलते जाने दिया गया। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन मिलने पर जुर्माना भी लगाया जाने लगा है। कई जगहों पर असमंजस के हालात भी बने लेकिन बाद में पुलिस अफसरों की मौजूदगी में उसे दुरुस्त किया गया। अधिकतर जगहों पर परेशानी किराना व्यापारियों को रही। कुछ जगहों पर उन्हें जाने दिया गया तो कुछ जगहों पर सख्ती से पुलिस पूछताछ करती रही। वीकेंड लाॅकडाउन के चलते रोडवेज बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर सामान्य दिनों की तुलना में बहुत कम भीड़ रही। इसके कारण सिंधी कैंप बस स्टेण्ड से शनिवार को कई रूटों पर बसों का संचालन भी कम हुआ। सवारियां नहीं होने के कारण लम्बी दूरी की बसों का संचालन सामान्य दिनों की तुलना में 40 प्रतिशत कम बसों का संचालन हुआ। डाॅक्टर की पर्ची लेकर आए, जाने दिया राजधानी जयपुर में कई जगहों पर पुलिस ने सवेरे कुछ लोगों को रोका। उनसे आने जाने का कारण पूछा तो किसी ने कहा कि वे डाॅक्टर के जा रहे हैं और दो लोगों ने बताया कि वे मेडिकल स्टाफ हैं। उनको कार्ड और पर्ची देखकर जाने दिया गया। दो अन्य लोगों को बिना किसी कारण बाहर आने के चलते सख्त हिदायत दी गई और वापस भेज दिया गया। शहर में किराना का सामान लेने वाले लोगों से भी पुलिस का सामाना हुआ। समूह में किराना का सामान लेने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका। कारण पूछा तो उनमे से कुछ को सामान लाने जाने दिया और बाकि लोगों को वापस घर भेज दिया गया और सख्त हिदायत दी गई। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि शहर में स्थित थानों के करीब सत्तर फीसदी तक स्टाफ को दो दिन के सड़कों पर तैनात किया गया है ताकि किसी घर से बाहर निकलने में लोगों को भय रहे। इसे लेकर निर्देश दिए गए हैं कि कहीं पर भी अफसरों को बिना बताए किसी भी कारण से बल प्रयोग नहीं करना है। ताकि दो दिन बेहद शांति पूर्वक निकाले जा सके। शहर में पहले से ही करीब 120 जगहों पर नाकाबंदी की जा रही थी। लेकिन अब शहर और बाहर क्षेत्रों मे बड़े मौहल्लों को भी बेरिकेड्स लगाकार बंद किया गया है। शहर में तीन सौ से भी ज्यादा जगहों पर नाकाबंदी की जा रही है। कई जगहों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। रिजर्व पुलिस लाईन के सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र दायमा ने बताया कि राजधानी जयपुर मे 120 नाकाबंदी पॉइन्ट बनाए गए है। इसके अलावा 820 होमगार्ड के जवानों ने भी मोर्चा सम्भाला हुआ है, साथ ही जयपुर शहर विभिन्न थानों की 59 चैतक दो—दो घंटों के अन्तराल में इलाकों में गश्त कर रही है। वहीं जयपुर शहर चारों पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में सभी थाना पुलिस अपने—अपने क्षेत्रों में वीकेंड लाॅकडाउन की पालना कराने के लिए इलाके में गश्त कर रहे है,जिनमें मैट्रो,यातायात,पुलिस लाइन और पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना पुलिस सहित होमगार्ड शामिल है। दायमा ने बताया कि राजधाानी जयपुर में कर्फ्यू की पालना एवं कोरोना जागरूकता के लिए शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च में शामिल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in