Fear of bird flu is not reduced at present, animal husbandry and forest department alert
Fear of bird flu is not reduced at present, animal husbandry and forest department alert

बर्ड फ्लू का डर फिलहाल कम नहीं, पशुपालन और वनविभाग का अलर्ट

जयपुर, 08 जनवरी(हि.स.)। राजस्थान में बर्ड फ्लू का डर फिलहाल कम होता नहीं दे रहा है। शुक्रवार को भी पक्षियों पर एवियन इन्फ्लूएंजा की गाज गिरी। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई पक्षियों की मौत के मामले सामने आए। बर्ड फ्लू की दहशत झालावाड़ से शुरू होकर प्रदेश के करीब 16 जिलों तक फैल चुकी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पशुपालन और वनविभाग भी लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को भी जैसलमेर, सवाई माधोपुर जिले से पक्षियों की मौत के मामले सामने आए। राहत की बात ये है कि एवियन इन्फ्लूएंजा से हुई कौओं की मौत के दृष्टिगत राज्य में सुरक्षित मुर्गीपालन व्यवसाय को लेकर मुर्गियों में फिलहाल बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नही हुई है। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार उदयपुर, राजसमन्द, धौलपुर एवं बाडमेंर जिले में पक्षियों की मृत्यु नही हुई है। बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। डीएफओ उपकार बोराना ने बताया कि जयपुर चिड़ियाघर में वन अधिकारियों ने एनजीओ के साथ की बैठक कर बीमार और घायल पक्षियों के इलाज के लिए योजना बनाई। उधर जैसलमेर से भोपाल लैब में भेजे पांच कौओं की जांच सेंपल की रिपोर्ट में दो कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। ये कौए नरसिंगों की ढाणी में मृत मिले थे। संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ विबोड़ कालरा ने बताया कि जिले में कौओं की मौत के बाद कबूतरों की मौत का मामला सामने आया है। तखतगढ़ की सरकारी स्कूल की छत पर 24 कबूतर मृत मिले है। सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में भी बर्ड फ्लू की दस्तक दिखाई दे रही है। पावाडेरा ग्राम पंचायत के गुनशीला गांव में मृत मिले सात राष्ट्रीय पक्षी मोर और एक कबूतर मृत अवस्था में मिला। पशु चिकित्सक मनीष पाटनी के नेतृत्व में मौके पर टीम पहुंची और मृत पक्षिओं के नमूनें लिए। चित्तौड़गढ़ से भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है। संयुक्त निदेशक नेत्रपाल सिंह का मानना है कि प्रवासी पक्षिओं के सम्पर्क में आने से ये बीमारी फैली है। उधर भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में सैकड़ों की संख्या में इस समय प्रवासी और अप्रवासी पक्षी रह रहे हैं, जिसे देखते हुए बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in