farewell-to-the-victorious-torch-war-veterans-and-brave-ladies-adorned-the-program
farewell-to-the-victorious-torch-war-veterans-and-brave-ladies-adorned-the-program

विजयी मशाल को दी विदाई, युद्ध के दिग्गजों और वीर नारियों ने बढ़ायी कार्यक्रम की शोभा

श्रीगंगानगर, 19 मार्च (हि.स.)। यहां के सैन्य स्टेशन ऑडिटोरियम में सुदर्शन चक्र डिवीजन द्वारा एक समारोह का आयोजन करते हुए विजयी मशाल को जनरल बिपिन जोशी ने विदाई दी वहीं बतौर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जी.एस.ढिल्लो, सेवानिवृत्त मौजूद रहे। वहीं 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दिग्गज और वीर नारियों ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग, सुदर्शन चक्र डिवीजन ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में डिवीजन द्वारा निभाई गई निर्णायक भूमिका को याद किया। उन्होंने उन सभी बहादुरों को सलाम किया जिन्होंने इस महान राष्ट्र के लिए कर्तव्य के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था और वर्तमान पीढ़ी को उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों का अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया। एक जीवंत और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सैन्य स्टेशन के छात्रों ने युद्ध वीरों की वीरता को श्रद्धांजलि दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वीर नारीयों और युद्ध वीरों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के बाद विजयी मशाल को सूरतगढ़ के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में बीएसएफ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in