extreme-heat-in-marwar-scorching-heat
extreme-heat-in-marwar-scorching-heat

मारवाड़ में भीषण गर्मी, तन भेदने लगी तीखी धूप

जोधपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। मारवाड़ में अब भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। रविवार को दिन में तल्ख धूप ने तन को भेदना शुरू कर दिया। पारा रविवार को 40 डिग्री के पार कर गया। भीषण गर्मी के चलते ज्यादातर लोगों ने अपना समय घरों में ही बिताया। हवा की गति धीमी रहने से लू का आभास तो नहीं हुआ मगर तेज धूप से तन झुलस सा गया। मौसम विभाग ने आगामी एक दो दिनों में मारवाड़ सहित प्रदेश में आंधी व तेज धूल भरी हवाओं के चलने के आसार जताए है। सूर्यनगरी में अब गर्मी और सूरज की तेज किरणें अपना असर दिखाने लग गई है। यहां पर सूरज की तेज किरणों से शरीर में जलन सी महसूस होने लग गई है। मौसम विभाग ने जोधपुर में कहीं कहीं पर हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को जोधपुर शहर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्शियस दर्ज किया। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के पूरे आसार है जिसका असर कई जिलों में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच और 06 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, जोधपुर आदि जिलों में प्रभाव देखने को मिलेगा। पांच अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ में धूल भरी तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की चलने की सम्भावना है। जोधपुर संभाग में गर्मी जारी है और लोगों को दिन में तेज धूप परेशान कर रही है। गर्मी के और बढऩे के आसार बने है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in