पोस्टमार्टम पर असंतोष जताते हुए शव लेने से इंकार, वाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन

expressing-dissatisfaction-over-the-post-mortem-refusing-to-take-the-dead-body-valmiki-samaj-demonstrated
expressing-dissatisfaction-over-the-post-mortem-refusing-to-take-the-dead-body-valmiki-samaj-demonstrated

सिरोही, 17 जून (हि.स.)। शहर की रेलवे कॉलोनी में माता घर के पास संदिग्ध हालत में हुई रेलवेकर्मी की मौत के मामले में गुरुवार को दूसरे दिन भी वाल्मीकि समाज का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। मेडिकल बोर्ड से करवाए गए शव के पोस्टमार्टम पर असंतोष जताते हुए परिजनों व समाज के लोगों ने शहर थाना परिसर व तहसील कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर पुन: मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की। मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पूरी होने तक परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। गुरुवार सुबह वाल्मीकि समाज के दर्जनों लोग शहर थाने पहुंचे। शहर थानाधिकारी सुमेरसिंह इंदा से शव के मेडिकल बोर्ड से पुन: परीक्षण करवाने व निष्पक्ष जांच करने की मांग की। इसके बाद नारेबाजी करते हुए समाजबंधु रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां तहसीलदार को ज्ञापन देकर पूरे मामले से अवगत करवाते हुए निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मांगों के समर्थन में तहसील कार्यालय परिसर में धरना, प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक ने कार्रवाई का भरोसा दिलवाते हुए समझाइश की, लेकिन मांगे पूरी होने तक समाज के लोग धरने पर बैठे रहे। मामले में कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगरपालिका प्रशासन को हत्या के मामले में कार्रवाई होने तक सफाई कार्य के अनिश्चितकालीन बहिष्कार की चेतावनी दी है। गुरुवार शाम रेलवे स्टेशन तिराहे पर समाज के लोगों ने प्रकरण में कार्रवाई नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन किया। मृतक के भाई प्रवीणकुमार व समाजबंधुओं ने ज्ञापन देकर बताया कि चांदमारी रोड निवासी दीपक पुत्र देवाराम डीजल शेड में टेक्नीशियन ग्रेड-द्वितीय के पद पर कार्यरत था। गत 15 जून को ड्यूटी से भोजनावकाश में घर नहीं आने पर उसके भाई प्रवीण ने फोन किया तो शहर थाने के कांस्टेबल ने फोन उठाकर बताया कि उसका भाई दुर्घटना में घायल हो गया है व सरकारी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल में पहुंचने तक दीपक की मौत हो चुकी थी। भाई का आरोप है कि उसके सिर व अन्य स्थानों पर मारपीट के निशान नहीं होने व बाइक सही सलामत होने से दीपक की अज्ञात लोगों ने मारपीट कर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई है। इस सम्बंध में हत्या का मामला शहर थाने में दर्ज करवाया गया। मामले में निष्पक्ष जांच करवाने व मेडिकल ज्यूरिस्ट से परीक्षण करवाने की मांग की गई थी, जबकि मृतक के शव के करवाए गए पोस्टमार्टम से वह संतुष्ट नहीं है। मेडिकल बोर्ड से पुन: परीक्षण करवाने की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in