eight-shops-and-seas-cut-off-invoices-of-people-roaming-on-the-roads-without-reason
eight-shops-and-seas-cut-off-invoices-of-people-roaming-on-the-roads-without-reason

आठ दुकानें और सीज, बिना वजह सडक़ों पर घूम रहे लोगों के चालान काटे

जोधपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। शहर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़ा में आमजन पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रहा है। आमजन के असहयोग के कारण ना तो कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है और ना मौतों का आंकड़ा बढऩे से रुक रहा है। शहरवासी अभी भी बिना वजह घरों से निकल रहे है। हालांकि ऐसे लोगों के पुलिस चालान भी काट रही है। वहीं एक निर्धारित समय सीमा के बाद भी कई दुकानदार अपनी दुकानें खोल रहे है। पुलिस व नगर निगम ऐसे दुकानदारों को सीज करने की कार्यवाही में लगी हुई है। राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की अवहेलना करने पर ज्वॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 8 प्रतिष्ठानों को सीज किया। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े में जब तक आम जनता का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम नहीं हो सकती है। यादव ने बताया कि जेट उत्तर की टीम लगातार राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर प्रयास कर रही है। बार-बार हिदायत दिए जाने के बावजूद कुछ लोगों द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की अवहेलना की जा रही है। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर गठित जेट उत्तर की टीम लगातार कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। शुक्रवार को जेट उत्तर टीम ने एसीपी शिवनारायण चौधरी और रवि खन्ना की टीम ने कार्यवाही करते हुए उम्मेद अस्पताल के सामने स्थित लक्ष्मी कोल्ड ड्रिंक्स, मुरली रेडिमेड, चौपड़ रोड स्थित राकेश ट्रेडिंग कंपनी, पावटा सी रोड स्थित कृष्णा नमकीन, प्रतापनगर स्थित परमानंद स्वीट्स, सूरसागर स्थित बालाजी मटेरियल, रावटी स्थित मां कृपा जनरल एंड फैंसी स्टोर, पावटा सर्किल के पास स्थित नमस्कारम स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट को सीज किया। इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी मोहन किशन व्यास, सुरेश हंस, सह प्रभारी आशीष चांवरिया की टीम भी मौजूद थी। इसी तरह सुबह ग्यारह बजे के बाद भी भदवासिया सब्जी मंडी में कुछ दुकानदार सब्जियां बेच रहे थे। इस पर निगम ने उनकी सब्जियां व अन्य सामान जब्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in