eight-and-a-half-thousand-packets-of-food-distributed
eight-and-a-half-thousand-packets-of-food-distributed

भोजन के साढ़े आठ हजार पैकेट वितरित

जोधपुर, 16 मई (हि.स.)। गरीबों, मजदूरों के पलायन को रोकने तथा कोई भी प्रदेशवासी भूखा न सोए संकल्प को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम दक्षिण और भामाशाहों की ओर से अब तक साढ़े आठ हजार से अधिक भोजन पैकेट से उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने को लेकर नगर निगम दक्षिण अपने स्तर पर व भामाशाहों के सहयोग से भोजन उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में नगर निगम दक्षिण की ओर से कुल करीब 8500 भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। इनमें से करीब 1200 पैकेट भामाशाह के सहयोग से उपलब्ध करवाए गए हैं व शेष भोजन पैकेट नगर निगम में अपने स्तर पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए हैं। यादव ने बताया कि जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने में संभली ट्रस्ट, मनीष धारीवाल, दिलीप धारीवाल, मधुसूदन भंसाली, सुनील तातेड और भंसाली बेडमिंटन ग्रुप और सुशील कुमार की ओर से सहयोग राशि प्राप्त हुई है। आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि न केवल जरूरतमंदों को बल्कि हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को भी नगर निगम दक्षिण भोजन उपलब्ध करवा रहा है। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि कोरोना के संक्रमण काल में नगर निगम दक्षिण जरूरतमंदों को भोजन व अन्य राहत सामग्री उपलब्ध करवा रहा है, इसके लिए जो भी भामाशाह सहयोग करना चाहते हैं उसके लिए नगर निगम दक्षिण में एक अलग से डेडिकेटेड अकाउंट खुलवाया है। यादव ने बताया कि एचडीएफसी रातानाडा ब्रांच में यह खाता खुलवाया गया है जिसकी खाता संख्या 50200058172496 है। उन्होंने भामाशाहो से अधिक सहयोग करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in