early-detection-camps-are-being-set-up-at-every-district-headquarters-to-prevent-cancer---medical-minister
early-detection-camps-are-being-set-up-at-every-district-headquarters-to-prevent-cancer---medical-minister

कैंसर के बचाव के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर लगाए जा रहे हैं अर्ली डिटेक्शन कैंप- चिकित्सा मंत्री

जयपुर, 04 फरवरी(हि.स.)। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कैंसर की जल्दी पहचान ही कैंसर पर नियंत्रण का काम करती है। इसीलिए चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालयों में अर्ली कैंसर डिटेक्शन शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से किसी भी लक्षण मिलने पर तुरंत शिविरों का लाभ लेने की अपील की है। डॉ. शर्मा गुरुवार को स्वास्थ्य भवन में विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में अब तक एक लाख से अधिक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर लगभग 4 हजार संभावित मरीजों को चिन्हित किया है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य के संगठन के अनुसार नॉन कम्यूनिकेबल डिजीजेज से होने वाली मौतों में 60 प्रतिशत से अधिक मौतों का मुख्य कारण कैंसर है। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार दुनिया में 2 करोड लोग कैंसर ग्रस्त हैं एवं प्रतिवर्ष 90 लाख नए कैंसर मरीज सामने आ रहे हैं। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भारत में प्रत्येक एक लाख की जनसंख्या पर 94 पुरुष एवं 104 महिलाएं कैंसर के रोगी हैं। राजस्थान की बात करेें तो अनुमानतया कैंसर सेे लगभग 60 हजार व्यक्ति पीड़ित हैं। प्रतिवर्ष लगभग 20 हजार नए व्यक्ति कैंसर से पीड़ित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कैन्सर का सर्वाेत्तम उपचार बचाव ही है। उन्होंने बदलती जीवनशैली, भागदौड़ भरी जिंदगी, बढ़ते तनाव, शारीरिक श्रम में कमी के चलते कैंसर जैसी घातक बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जीवन-शैली को सुधारकर 60 प्रतिशत मामलों में कैन्सर से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार जल्द ही ‘राइट टू हेल्थ‘ बिल भी लाएगी। चिकित्सा शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि कैंसर के जल्दी पहचान कर इसे नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर पर टेली कॉन्फ्रेंस या टेली मेडिसन के जरिए कैंसर पीड़ितों को परामर्श देने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in