Dr. Virendra Singh Rathore honored with National Road Safety Award
Dr. Virendra Singh Rathore honored with National Road Safety Award

डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

भीलवाड़ा, 18 जनवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा के जिला परिवहन अधिकारी, डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री सेवानिवृत जनरल वी.के. सिंह एवं अमिताभ कांत मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नीति आयोग द्वारा प्रदान किया। इस पुरूस्कार के तहत डॉ. राठौड को 5 लाख रुपये नगद राशि का चेक, गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. राठौड को यह पुरस्कार राजस्थान सरकार द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता मे गठित चयन समिति द्वारा चयनोपरान्त दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in