dotasara39s-verbal-attack-on-union-minister-shekhawat-filed-an-fir-by-misusing-power
dotasara39s-verbal-attack-on-union-minister-shekhawat-filed-an-fir-by-misusing-power

केंद्रीय मंत्री शेखावत पर डोटासरा का जुबानी हमला ; सत्ता का दुरुपयोग कर दर्ज करायी एफआईआर

बीकानेर, 03 अप्रेल (हि.स.)। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को बीकानेर प्रवास के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर 'जुबानी हमला' बोलते हुए कहा कि प्रदेश में गर्मी का सितम शुरु हो चुका है और राज्य की जनता अभी प्यासी है। केंद्रीय मंत्री की ओर से गत दिनों दिल्ली में फोन टेपिंग को लेकर दर्ज करायी एफआईआर पर डोटासरा ने नाराजगी जताते हुए पत्रकारों से कहा कि जब यहां की जनता ने उन्हें मत देकर मंत्री बनवाया है तो दिल्ली में एफआईआर दर्ज क्यों करायी। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने का प्रयास नहीं करते हुए उन्हें यहां की जनता से किए वादों के साथ लोगों के लिए पीने का पानी का इंतजाम करना चाहिए। चूंकि वे खुद जलशक्ति मंत्री है इसलिए इंदिरा गांधी नहर बंदी के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में जल संकट खड़ा होने वाला है। ऐसे में जल आपूर्ति में राज्य को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा श कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आठ महीनों बाद दिल्ली में एफआईआर दर्ज करायी है जिसका कोई मतलब नहीं। इससे पहले सदस्य औद्योगिक वाद व शिकायत निवारण तंत्र रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने मंत्री डोटासरा से मिलकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर अनिल कल्ला का मनोनयन करने के आदेश जारी कराने की मांग की। अग्रवाल ने बताया कि कल्ला ने हमेशा पार्टी की रीति-नीति के अनुरुप पिछले 2 दशकों से अधिक समय में पर्दे के पीछे रहकर पार्टी की सेवा की है। युवाओं में कमान देखकर वर्तमान परिस्थितियों में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कल्ला ही एक महत्वपूर्ण विकल्प हो सकते हैं। उपचुनाव में जीतेगी कांग्रेस पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सराडा विधानसभा उपचुनाव का हवाला देते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा पूरे देशभर में डरा धमकाकर वोट बटोर रही है। संविधान कहता है कि कोई भी चुनाव लड़ सकता है। लेकिन भाजपा एक व्यक्ति को चुनाव नहीं लडऩे दे रही। डोटासरा ने दावा किया कि राज्य में हो रहे उपचुनाव की चारों सीटों पर कांग्रेस जीतेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in