doctors-protest-against-yoga-guru-baba-ramdev-tied-black-band
doctors-protest-against-yoga-guru-baba-ramdev-tied-black-band

योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ चिकित्सकों का विरोध, काली पट्टी बांधी

जोधपुर, 18 जून (हि.स.)। चिकित्सकों के प्रति बढ़ती हिंसा एवं योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा लगातार की जा रही अनर्गल बयानबाजी के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर चिकित्सकीय कार्य किया। साथ ही जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) के जिला अध्यक्ष डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि सभी सेवारत चिकित्सकों ने आज पूरा दिन ब्लैक रिबन धारण कर गांधीवादी तरीक़े से विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौर में देशभर के चिकित्सक चाहे वे सरकारी सेवा में हो, रेजिडेंट-इंटर्न हो या निजी चिकित्सक हो, सभी ने अपनी जान जोखिम में डालकर पीडि़त मानवता की रक्षा में जुटे हुए हैं। इस दौरान हज़ारों चिकित्सक और चिकित्साकर्मी वीर गति को भी प्राप्त हुए है। फिर भी चिकित्सकों के खिलाफ इस प्रकार की हिंसा करना तथा निजी लाभ के लिए चिकित्सा पद्धति को निन्दित करना, सीधे तौर पर अक्षम्य अपराध है। कई स्थानों पर डॉक्टरों को हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बाबा रामदेव भ लगातार चिकित्सकों व चिकित्सा व्यवस्था के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। इसी के विरोधस्वरूप शुक्रवार को सभी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया और एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर फ्रंट वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले डॉक्टरों की जान माल की हिफाजत करने की मांग की। इस दौरान अरिस्दा के जिला महासचिव डॉ. रामकिशोर विश्नोई सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in