do-not-force-private-hospitals-for-oxygen-cylinders
do-not-force-private-hospitals-for-oxygen-cylinders

ऑक्सीजन सिलेण्डर के लिए बाध्य नहीं करें निजी अस्पताल

झुंझुनू,17 मई (हि.स.)। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने निजी अस्पताल संचालकों से कहा है कि वे कोरोना की इस महामारी में जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, उन्हें डिमांड के अनुसार ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति की जा रही है। इसलिए वे मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेण्डर स्वयं के स्तर पर लाने के लिए बाध्य नहीं करें। उनके अस्पताल में जैसे ही सिलेण्डर खाली हो, वे तुरन्त रिफिलिंग के लिए भिजवा देवें। जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर एवं बेड के पास प्रोनिंग स्टेप के पोस्टर आवश्यक रूप से चस्पा करवाएं। इसी प्रकार अस्पताल में पावर कट होने पर जनरेटर व्यवस्था को सुचारू रखने, अतिरिक्त डीजल रखने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि निजी अस्पताल में काउंटर और अन्य जगहों पर रेट लिस्ट चस्पा करवाएं, ताकि वहां उपचार के लिए आने वाले लोगों को रेट के बारे में जानकारी दी जा सके। जिले के निजी अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से जिला कलक्टर ने कहा कि वे अस्पताल की ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता, खाली सिलेण्डर की रिफिलिंग करवाने, स्टोक रूम की निगरानी, बैड, अस्पताल में हेल्प डेस्क बनाने सहित परिजनों से उपचार संबंधित फीडबैक लेकर रिपोर्ट करें। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in