district-collector-examined-arrangements-at-kovid-hospital
district-collector-examined-arrangements-at-kovid-hospital

जिला कलेक्टर ने कोविड अस्पताल में जांची व्‍यवस्‍थाएं

डूंगरपुर, 08 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला शनिवार को कोविड अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए। कलेक्टर ओला ने आरटीपीसीआर जांच एवं रजिस्ट्रेशन में लगी कतारों को देखकर प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. भगवतीलाल भट्ट से जानकारी ली। इस पर डॉ. भट्ट ने बताया कि दो ऑपरेटर एवं एक लेब टेक्नीशीयन हैं। इस पर कलेक्टर ओला ने तीन ऑपरेटर लगाने एवं दो टेक्नीशियन को लगाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ओला ने ऑपरेटर और टेक्नीशियन को दो दिन में एक दिन रेस्ट देने को कहा। साथ ही उन्होंने आरटीपीसीआर जांच एवं रजिस्ट्रेशन को ऑडिटोरियम में शिफ्ट करने की व्यवस्था को देखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ओला आइसोलेशन एवं पॉजिटिव वार्ड में भर्ती मरीजों के वार्ड में पहुंचें और मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए ऑक्सीजन सेन्च्चूरेशन की जांच करवाई। उन्होने जिस वार्ड में मरीज कम है और दूसरे वार्ड में बेड खाली है तो स्थानान्तरित करने को कहा जिससे डॉक्टर एवं नर्सिगकर्मी आसानी से प्रत्येक मरीज को देखे और जांच करने में दूविधा नही रहेगी। जिला कलेक्टर ओला ने ऑक्सीजन सिलेण्डर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन के अतिरिक्त सिलेण्डर मंगवाए जाएं। साथ ही मरीजों के अनुपात से ज्यादा मात्रा में सिलेंडर उपलब्ध होने चाहिए। जिससे खराब होने पर तत्काल बदला जा सके। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. भगवतीलाल भट्ट, डॉ. महेन्द्र डामोर, डॉ. भावित रोत, डॉ. देवेश मीणा, डॉ. सीपी रावत, डॉ. जयेश एवं डॉ. कुस्तुब मौजूद थे। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in