dholpur-district-will-become-self-dependent-in-the-field-of-oxygen-jaiswal
dholpur-district-will-become-self-dependent-in-the-field-of-oxygen-jaiswal

ऑक्सीजन के क्षेत्र में धौलपुर जिला बनेगा आत्म निर्भर : जायसवाल

धौलपुर, 25 जून (हि.स.)। कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक में आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को धौलपुर में रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में आक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ हुआ। जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निजी क्षेत्र में स्थापित 120 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता के आक्सीजन जनरेशन प्लांट का विधि विधान से पूजा अर्चना कर फीता काटकर उद्घघाटन किया। इस मौके पर जायसवाल ने कहा कि इस प्लांट से 120 सिलेंडर प्रतिदिन आक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी जिससे जिले को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि धौलपुर जिला अस्पताल में 165 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का आक्सीजन जनरेशन प्लांट निर्माणाधीन है। इसके साथ ही राजाखेड़ा एवं बाड़ी में भी 35 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता के आक्सीजन जनरेशन प्लांट का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। धौलपुर जिला आक्सीजन के भंडारण के लिए आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। जिससे जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। अब आक्सीजन के लिए आपूर्ति के लिए आसपास के जिलों पर निर्भरता कम होगी और जिले में आक्सीजन उपलब्ध होने से जरूरतमंद को समय पर लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर रीको एआरएम सचिन बहाव एवं जीएम डीआईसी कृष्ण अवतार शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in