deputy-commissioner-of-police-traffic-shweta-dhankhar-took-over-in-the-office-of-memorabilia
deputy-commissioner-of-police-traffic-shweta-dhankhar-took-over-in-the-office-of-memorabilia

पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक श्वेता धनखड़ ने यादगार स्थित कार्यालय में सम्भाला पदभार

जयपुर,09 जून(हि.स.)। नागौर पुलिस अधीक्षक पद से ट्रांसफर होने के बाद श्वेता धनखड़ ने राजधानी जयपुर में बुधवार को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर के ट्रैफिक का पदभार संभाल लिया है । श्वेता धनखड़ के यादगार स्थित कार्यालय पहुंचने पर शहर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी अगवानी की। पुलिस उपायुक्त जयपुर ट्रैफिक कार्यालय में श्वेता धनखड़ ने ट्रैफिक का चार्ज सम्भाला और पदभार संभालने के बाद धनखड़ ने कहा कि कोरोना संकट के बीच अनलॉक 2 शुरू होने के बाद फिर शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। जल्द ट्रैफिक पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ शहर का दौरा कर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। शहर में परकोटे के साथ ही अन्य इलाकों की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। इसके अलावा कोरोना संकट के चलते रूके हुए आदर्श चौराहा और सुगम पथ जैसे प्रोजेक्टस पर काम को आगे बढ़ाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in