demand-to-increase-summer-vacation-send-memorandum
demand-to-increase-summer-vacation-send-memorandum

ग्रीष्मावकाश बढ़ाने की मांग, ज्ञापन भेजे

जोधपुर, 27 मई (हि.स.)। राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश बढ़ाने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, मुख्य महामंत्री डॉ. रमेश इंदोलिया, महामंत्री भेरूसिंह राठौड़, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, प्रहलाद चौधरी, डॉ. तेजराम मेवाड़ा, विजय धौलपुर ने राज्य सरकार से मांग की है कि विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 दिनों तक आगे बढ़ाया जाए। इस संबंध में संघ की ओर से मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए गए है। प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी ने बताया कि विद्यालयों में 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित है और 8 जून तक राज्य में त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन है। सात जून से विद्यालय खुलने की स्थिति में बच्चों के विद्यालय बुलाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, ऐसे में शिक्षकों को विद्यालय में बुलाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी तक टला नहीं है। अधिकांश अध्यापक कोरोना योद्धा के रूप में अपने कत्र्तव्य का निर्वहन कर रहे है। बहुत से अध्यापक मूल निवास से सैकड़ों किलोमीटर दूर पदस्थापित है जिन्हें कई जिलों की सीमाओं को पार कर पदस्थापन स्थान पर पहुंचना होगा। ऐसे में संक्रमण फैलने का भय तो रहेगा ही साथ ही जो लोग किराए के मकान लेकर रह रहे है, उन्हें कोरोना वाहक के रूप में देख सकते है और उन्हें क्वॉरंटीन होने के लिए भी कह सकते है। बस, रेल बंद होने के कारण उन्हें वहां पहुंचने के लिए हज़ारों रुपए खर्च करने होंगे। अत: संगठन की ओर से मांग है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश को 15 दिन आगे बढ़ाया जाए तो उचित रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in