dcp-inspected-the-container-zone-and-checked-the-arrangements
dcp-inspected-the-container-zone-and-checked-the-arrangements

डीसीपी ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं

जोधपुर, 02 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक श्रीवास्तव कंटेनमेंट जोन गुड़ा बिश्नोइयान व बालाजी नगर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर पुलिस को सरकारी गाइड लाइन की कड़ाई से पालना करवाने के निर्देश दिए। सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि गुड़ा बिश्नोइयान व बालाजी नगर कंटेनमेंट जोन में है। ऐसे में वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीसीपी आलोक श्रीवास्तव दोनों जगह पहुंचे और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से क्षेत्रवासियों को महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन के बारे में अवगत कराया। संक्रमण रोकने के लिए अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने का अनुरोध किया। साथ ही मास्क लगाने व दो गज दूरी, समय-समय पर सैनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर एसीपी मांगीलाल, एसडीएम लूनी, तहसीलदार लूनी, ग्राम सेवक व मेडिकल टीम और सरपंच भी मौजूद रहे। डीसीपी ने पुलिस चौकी गुड़ा बिश्नोइयान के स्टाफ व पुलिस लाइन से लगाए जवानों को कोरोना गाइडलाइन की कठोरता से पालना करवाने का आग्रह किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in