cyclone-storm-rain-in-sirohi-warning-in-jodhpur-udaipur-division-as-well
cyclone-storm-rain-in-sirohi-warning-in-jodhpur-udaipur-division-as-well

चक्रवाती तूफान का असर : सिरोही में बारिश, जोधपुर-उदयपुर संभाग में भी चेतावनी

जयपुर, 17 मई (हि.स.)। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताउ ते का असर सोमवार को राजस्थान में दिख गया। तूफान के असर से गुजरात से सटे सिरोही जिले में सुबह से मौसम बदला हुआ है। तेज हवा, आंधी के बाद जिले में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश शुरू हो गई है। माउंटआबू में मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम बदलने से तापमान तीन से चार डिग्री गिर गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी सोमवार को आसमान में बादलों का डेरा रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को जोधपुर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित अन्य जिलों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। डूंगरपुर में प्रशासन ने ग्रामीणों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि इन एरिया के अस्पतालों में बिजली और ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए खास इंतजाम किए जाएं। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार चक्रवात का राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र उदयपुर और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर संभाग पर ज्यादा असर देखने को मिलेगा। उदयपुर, पाली, जालोर, राजसमंद, सिरोही और डूंगरपुर जिलों में 18 मई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका जताई गई है। इन जिलों के अलावा जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, टोंक, अजमेर, बांसवाड़ा, जयपुर, दौसा, अलवर, कोटा, बूंदी सहित अन्य जिलों के लिए भी 18 और 19 मई के लिए अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवात के असर से बीती रात उदयपुर, कोटा, पाली, बूंदी, चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा में बारिश के साथ तेज हवा चली। कोटा में 11.7 और उदयपुर में 12.7 मिमी बारिश हुई। इस वजह से गर्मी से परेशान इन जिलों के लोगों को राहत मिली। यहां बीती रात न्यूनतम तापमान गिरकर 24-25 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in